महाराष्ट्र के पुणे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पोर्श कार से टक्कर (Pune Porsche Accident) मारने के नाबालिग आरोपी को कुछ शर्तों के तहत जमानत मिली है. आरोपी की बेल की शर्तों में 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस की मदद करना और 'सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव और इसके समाधान' विषय पर निबंध लिखना शामिल है. बता दें कि नाबालिग आरोपी के तेज रफ्तार पोर्श की टक्कर के कारण बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई थी.
पोर्श कार से टक्कर मारने वाले को 14 घंटे में बेल, मृतकों के घरवाले बोले- "बिजनेस टाइकून का बेटा..."
नाबालिग आरोपी के तेज रफ्तार पोर्श की टक्कर के कारण बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई थी.

तेज रफ्तार पोर्श और मोटरसाइकिल की टक्कर पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में 18-19 मई की दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे हुई थी. इंडिया टुडे के ओंकार वाबळे की रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग को हिरासत में लेने के 14 घंटे के अंदर कुछ शर्तों के तहत बेल दे दी गई. बेल की शर्तें हैं-
- आरोपी को 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करना होगा.
- आरोपी को मनोचिकित्सक से इलाज कराना होगा.
- आरोपी को 'सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव और इसके समाधान' विषय पर 300 शब्दों का निबंध लिखना होगा.
- नशामुक्ति केंद्र में पुनर्वास.
- यातायात नियमों का अध्ययन कर उस पर किशोर न्याय बोर्ड को प्रेजेंटेशन देना होगा.
- अगर आरोपी भविष्य में कोई भी दुर्घटना देखता है, तो उसे पीड़ितों की मदद करनी होगी.
बता दें कि आरोपी की तेज रफ्तार पोर्श से जिस बाइक को टक्कर लगी, उस पर अनीस दुधिया और अश्विनी कोस्टा नाम के दो लोग सवार थे. पुलिस की FIR के मुताबिक, अश्विनी कोस्टा की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं अनीस दुधिया ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत
पीड़ित परिवार बोला- 'हास्यास्पद हैं बेल की शर्तें'मृतक अनीस दुधिया के अंकल ने नाबालिग आरोपी को जमानत दिए जाने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि बेल की जो शर्तें हैं, वो हास्यास्पद हैं. उन्होंने कहा,
“आरोपी को जुवेनाइल बोलकर छोड़ दिया गया है. जो बेल की कंडीशन है, वो 5वीं क्लास के बच्चे को भी पढ़ा दिया जाता है. आरोपी 3 करोड़ की कार चलाता है. अगर कोई आम आदमी होता तो फंस जाता. बिजनेस टाइकून का बेटा है इसलिए छूट गया.”
वहीं पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया,
“एक्सीडेंट की घटना में IPC की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी जुवेनाइल था, इसलिए हमने कोर्ट को एप्लिकेशन दिया था कि नाबालिग पर एडल्ट की तरह केस चलाया जाए. कोर्ट ने इसकी परिमिशन रिजेक्ट कर दी थी. अब हम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ आगे अपील कर रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज से साफ हुआ है कि नाबालिग आरोपी ने शराब पी थी. गाड़ी आरोपी के पिता के नाम पर थी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नाबालिग आरोपी के पिता और उसको शराब देने वाले पब के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो: हरियाणा बस हादसा: नशे की हालत में पकड़ा गया था ड्राइवर, फिर प्रिंसिपल ने वापस दिला दी थी गाड़ी की चाबी!