‘ख़ालिस्तानी’ नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू (Gurupatwant Singh Pannun) की कथित हत्या साज़िश में निखिल गुप्ता (Nikhil Gupta) नाम के एक भारतीय चेक रिपब्लिक में पकड़े गए थे. अब उन्हें चेक रिपब्लिक से प्रत्यर्पित कर US भेजा जा रहा है. संभवतः उन्हें सोमवार, 17 जून को न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पेश किया जाएगा.
निखिल गुप्ता की न्यूयॉर्क कोर्ट में होगी पेशी, आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने का आरोप
भारत ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. भारतीय एजेंसियां आरोपों की जांच कर रही हैं. Nikhil Gupta ने अपने वकील के ज़रिए आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उन पर अनुचित आरोप लगाए गए हैं.

निखिल गुप्ता को पिछले साल गिरफ़्तार किया गया था. अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर. इस वक़्त ब्रुकलिन में संघीय मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद हैं, जहां उन्हें एक क़ैदी के रूप में लिस्ट किया गया है. अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार,
गुप्ता - जिन्हें चेक रिपब्लिक में हिरासत में लिया गया था - उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया. ऐसा मामले से परिचित लोगों ने बताया है, जिन्होंने क़ानूनी कार्यवाही की वजह से नाम छिपाने का आग्रह किया है. आम तौर पर प्रत्यर्पित किए गए प्रतिवादियों को देश में आने के एक दिन के अंदर अदालत में पेश होना होता है.
संघीय अभियोजकों का आरोप है कि निखिल गुप्ता ने पन्नू की हत्या के लिए एक हत्यारे को 15,000 अमेरिकी डॉलर्स (12,52,958 रुपये) की सुपारी दी थी. आरोप ये भी हैं कि इस साज़िश में एक भारतीय सरकारी अधिकारी भी शामिल था.
ये भी पढ़ें - कौन है निखिल गुप्ता, जिस पर अमेरिका ने पन्नू की हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया है?
भारत ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. भारतीय एजेंसियां आरोपों की जांच कर रही हैं. गुप्ता ने अपने वकील के ज़रिए आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उन पर अनुचित आरोप लगाए गए हैं.
अभी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन नई दिल्ली आने वाले हैं. वार्षिक ICET वार्ता के लिए. संभवतः सुलिवन अपने भारतीय समकक्ष NSA चीफ़ अजीत डोभाल के सामने ये मसला उठाएंगे.
वीडियो: पन्नू को मारने का प्लान बनाने वाले RAW अफसर 'CC-1' का नाम सामने आया