The Lallantop

प्रियंका गांधी का नाम ED की चार्जशीट में, इस बड़े जमीन घोटाले में आया नाम!

Priyanka Gandhi का नाम आरोपी के तौर पर नहीं, एक आरोपी से जुड़ी जमीन की डील के संदर्भ में डाला गया है

Advertisement
post-main-image
प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक मनी-लॉन्ड्रिंग केस में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का नाम डाल दिया है. हालांकि, इस केस में प्रियंका गांधी का नाम आरोपी के तौर पर नहीं है. एक आरोपी से जुड़ी ज़मीन की डील के संदर्भ में डाला गया है.

Advertisement

इसी साल 22 नवंबर को ED ने हथियारों के डीलर और लंदन में रह रहे भगोड़े संजय भंडारी के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर किया था. संजय भंडारी, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के क़रीबी बताए जाते हैं. जांच एजेंसी 2018 से ही वाड्रा और भंडारी के कथित संबंधों की जांच कर रही है.

दरअसल, आरोप हैं कि UPA युग के दौरान भंडारी को कमीशन मिला और इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने लंदन में संपत्ति ख़रीदने के लिए किया. और, कथित तौर पर इसका फ़ायदा हुआ रॉबर्ट वाड्रा को. हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा लगातार इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - वाड्रा के लंदन वाले घर का पूरा मामला, जिसको लेकर पहले ED ने शिकंजा कसा अब IT ने

ED ने भंडारी के ख़िलाफ़ अपनी जांच तब शुरू की, जब आयकर विभाग ने उनके ख़िलाफ़ काला धन (अघोषित विदेशी आय-संपत्ति) और कर अधिनियम, 2015 के तहत शिकायत दर्ज की.

प्रियंका गांधी का नाम कैसे आया?

नवंबर में दायर हुए आरोप पत्र के मुताबिक़, 2005 से 2008 के बीच संजय भंडारी के एक कथित क़रीबी सीसी थम्पी ने 486 एकड़ ज़मीन ख़रीदी. हरियाणा के फ़रीदाबाद के अमीरपुर में. दिल्ली-NCR के एक रियल स्टेट एजेंट एचएल पाहवा के ज़रिए.

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने भी 2005-2006 तक एचएल पाहवा से अमीपुर में क़रीब 40 एकड़ ज़मीन ख़रीदी थी और वही ज़मीन दिसंबर, 2010 में एचएल पाहवा को ही बेच दी. ऐसा ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी किया. अप्रैल, 2006 में एचएल पाहवा के ज़रिए इसी इलाक़े में 5 एकड़ कृषि ज़मीन ख़रीदी और फरवरी, 2010 में वही ज़मीन एचएल पाहवा को बेच दी. 

पाहवा को कथित तौर पर भूमि अधिग्रहण के लिए नकदी मिल रही थी. ऊपरी कमाई. ED ने आरोप लगाया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने बिक्री का पूरा पैसा पाहवा को नहीं दिया. इस संबंध में जांच अभी भी जारी है.

Advertisement