शादी के दो दिन बाद 'पीपल' मैगज़ीन ने प्रियंका-निक की शादी की फ़ोटो और वीडियो आउट कर दी हैं, जो बहुत अलग और अट्रैक्टिव लग रहे हैं. बता दें कि इनकी शादी का पहला रिसेप्शन 4 दिसंबर को दिल्ली में हो चुका है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. बस अब मुंबई वाला रिसेप्शन होना बाकि है, उसके बाद ये कपल न्यू ईयर सेलेब्रेट और हनीमून के लिए किसी एक्जॉटिक जगह के लिए निकल जाएगा.
फिलहाल ये न्यूली मैरिड कपल इंडिया में भरपूर लाइमलाइट एंजॉय कर रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी वायरल फ़ोटोज़ पर तारीफें और दुआएं बटोर रहे हैं. हम आपको इनकी शादी और उसके पहले हुए फंक्शनों की कुछ फोटोज़ और वीडियोज़ दिखा रहे हैं. साथ में उससे जुड़ी कुछ खास बातें भी बता रहे हैं. शुरुआत क्रिश्चियन स्टाइल की वेडिंग से करते हैं-
(ये सभी तस्वीरें पीपल टीवी और इन स्टार्स के इंस्टाग्राम पेज से ली गई हैं)


क्रिश्चियन वेडिंग में प्रियंका और निक, लग्जरी डिज़ाइनर रॉल्फ लॉरेन के बनाए कपड़ों में नज़र आए थे. क्रिश्चियन शादी में प्रियंका ने 18 हजार सफेद हीरा जड़ा हुआ सोने का नेकलेस पहना था साथ ही मांग टीका में उन्होंने 16 कैरेट का अंडाकार डायमंड पहना था.







रॉल्फ लॉरेन का डिज़ाइन किए वेडिंग गाउन की लंबाई 75 फुट थी, जिसे पहनकर प्रियंका अपनी मम्मी मधु चोपड़ा का हाथ पकड़े वेन्यू पर पहुंचीं थी. प्रियंका के हाई कॉलर वेडिंग गाउन में निक का पूरा नाम मतलब 'निकोलस जैरी जोनस' और उनके पैरेंट्स मधु और अशोक चोपड़ा का नाम भी कढ़ाई से लिखा हुआ था. प्रियंका ने न्यूयॉर्क के जेन्या फ्लॉवर्स का डिजाइन किया ट्यूब रोज़ेस और हायसिंथ्स फूलों का गुलदस्ता हाथ में पकड़ा हुआ था. रॉल्फ की टीम ने प्रियंका और निक के साथ उनके पैरेंट्स के लिए भी कपड़े बनाए थे.

फोटो क्रेडिट: ट्विटर परिणीति चोपड़ा.
# अब देखिए हिंदू स्टाइल की शादी की तस्वीर

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम प्रियंका चोपड़ा.
हिंदू रिवाज़ से हुई शादी में प्रियंका ने हाथ से बने ऑरगैन्ज़ा कपड़े का लहंगा पहना था. साथ ही उन्होंने जापानी मोतियों और सोने से बनी मुगलों के डिजाइन वाले गहने पहने थे. निक जोनस ने सिल्क शेरवानी, चिकनकारी दुपट्टा और गोल्डन चंदेरी टिश्यू का साफा पहना था. गले में डायमंड नैकलेस पहना था. निक के पहने गहने सब्यसाची के हैरिटेज ज्वैलरी कलेक्शन का हिस्सा थे. इसके अलावा निक ने फेमस फ्रेंच डिज़ाइनर क्रिस्चियन लॉबोटिन के डिज़ाइन किए गोल्डन जूते पहने थे. जबकि प्रियंका के फुटवियर सब्यसाची ने डिज़ाइन किए थे.
#संगीत सेरेमनी
संगीत सेरेमनी में प्रियंका ने सिल्वर और गोल्ड कलर की साड़ी डायमंड नेकलेस, बालियां और चूड़ियों के साथ पहनी थी. प्रियंका के इस लुक के डिज़ाइनर थे अबु जानी और संदीप खोसला. वहीं, निक संगीत फंक्शन पर ब्लू नीले रंग के कुर्ते में नज़र आए थे.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम प्रियंका चोपड़ा.




# मेहंदी सेरेमनी
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में भी डिज़ाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का बनाया मल्टी कलर कॉटन लहंगा पहना था. इस लहंगे के साथ की जूलरी भी इसी डिज़ाइनर जोड़ी ने डिज़ाइन की थी. और निक के कपड़ों की बात करें, तो उन्होंने इस सेरेमनी में अबु जानी का ही ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता और चूड़ीदार पहना था.




# दिल्ली वाला रिसेप्शन
प्रियंका और निक का पहला रिसेप्शन दिल्ली में हुआ. वेन्यू था दिल्ली का ताज पैलेस होटल. इसमे जोड़े ने डिज़ाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के बनाए कॉस्ट्यूम पहने थे. प्रियंका ने कस्टम मेड सिल्वर ब्लश लहंगा और निक जोनस ने ब्लैक टक्सिडो सूट पहना था. देखिए इस फंक्शन तस्वीरें, इसमें मोदी जी भी दिखेंगे.
फोटो क्रेडिट: Photo by Altaf Qadri/AP/REX/Shutterstock

फोटो क्रेडिट: Photo by Altaf Qadri/AP/REX/Shutterstock

फोटो क्रेडिट: Photo by Altaf Qadri/AP/REX/Shutterstock

फोटो क्रेडिट: Photo by Altaf Qadri/AP/REX/Shutterstock

फोटो क्रेडिट: Photo by Altaf Qadri/AP/REX/Shutterstock

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम नरेंद्र मोदी.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम प्रियंका चोपड़ा.
चलते चलते वो विडियो भी देख लीजिये, जो 'पीपल' मैगज़ीन ने पीपल टीवी पर लॉन्च की है. ये वो प्लेटफॉर्म है, जहां दुनिया के बड़े लोगों की शादी के वीडियो दिखाए जाते हैं. ब्रिटेन के रॉयल कपल प्रिंस हैरी और मेगन मर्कल की शादी का वीडियो भी यहां आपको मिल जाएगा.
Video: सिंगिंग इंडस्ट्री ने इस गायक को 'खान' सरनेम क्यों दे दिया?