The Lallantop

महिलाओं के नग्न शरीर पर परोसा गया अमीरों के लिए खाना, क्लब की फोटो लीक होने पर बैठी जांच

Taiwan Club Photos Leak: इस डिनर की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये प्रति व्यक्ति है. इसमें खाने की कीमत और मॉडल की फीस शामिल है. मॉडल को बॉडी पेंटिंग और भोजन परोसने का काम करना था.

Advertisement
post-main-image
मॉडल्स को हायर किया जाता है (सांकेतिक फोटो- पेक्सेल)

एक प्राइवेट क्लब का पता चला है, जहां पर महिलाओं के नग्न शरीर का इस्तेमाल खाने वाली प्लेट के तौर पर किया जाता है (Food served on Woman Naked Body). इस काम के लिए मॉडल्स को हायर किया जाता है. खाना बनाने के लिए स्पेशल शेफ बुलाए जाते हैं और मेज पर शरीर के ऊपर खाना सर्व होता है. इस डिनर की कीमत करीब ढाई लाख रुपये पर पर्सन. स्थानीय अधिकारियों ने क्लब के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हांगकांग के अंग्रेजी अखबार, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. विवादित क्लब ताइवान का है. तटीय शहर ताइचुंग में बने इस क्लब में ‘न्योताईमोरी’ डिनर नाम का प्रोग्राम आयोजित किया गया था. आरोप है कि इसमें युवा महिलाओं को सुशी और साशिमी नाम की डिश परोसने के लिए थाली के रूप में इस्तेमाल किया गया था. इस क्लब में अमीर लोग जाते हैं.

फोटो लीक हो गईं

क्लब की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनमें एक युवा नग्न महिला शरीर पर सजावट के साथ एक मेज पर प्राइवेट पार्ट ढक कर भोजन के साथ लेटी हुई दिखी. वहां मौजूद गेस्ट उसके शरीर से खाना खा रहे थे. 

Advertisement

इस डिनर की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये प्रति व्यक्ति है. इसमें खाने की कीमत और मॉडल की फीस शामिल है. ET टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल्स का काम लगभग दो घंटे का था. उन्हें बॉडी पेंटिंग और भोजन परोसने का काम करना था. खबर है कि कार्यक्रम में 20 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.

मॉडल्स को हायर किया

अखबार ने एक अज्ञात मुखबिर के हवाले से बताया कि आयोजकों ने सर्वर के रूप में काम करने के लिए स्थानीय ताइवानी मॉडलों को काम पर रखा था. ग्राहकों के लिए सुशी और साशिमी तैयार करने के लिए पेशेवर शेफ लाए गए थे. मामले का खुलासा करने वाला ग्राहक था या कर्मचारी इस बात की जानकारी नहीं मिली है.

मामले की ऑनलाइन खूब आलोचना हुई जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. ताइचुंग सिटी स्वास्थ्य ब्यूरो ने कहा कि उन्हें मामले से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन वो तेजी से कार्रवाई करने के लिए तैयार है.

Advertisement
जापान की प्रथा है!

बता दें, ‘न्योताईमोरी’ की उत्पत्ति जापान में हुई थी और 1980 के दशक के दौरान इसका चलन खूब बढ़ा. पुरुषों के शरीरों पर खाना परोसने वाले इसके वर्जन को ‘नानटैमोरी’ कहा जाता है. लगातार आलोचना का सामना करने के बावजूद कई जगहों पर अब भी इसे प्रैक्टिस किया जाता है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में भारतवंशी छात्र को क्लब में एंट्री नहीं मिली, बाहर ठंड से जान चली गई 

2022 में S2O ताइवान सोंगक्रान म्यूजिक फेस्टिवल में न्योताईमोरी भोजन भी शामिल था. उसमें सबसे महंगे पैकेज की कीमत करीब 25 लाख रुपये थी. चीनी सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और नैतिक मुद्दों का हवाला देते हुए 2005 में न्योताईमोरी पर बैन लगा दिया था. 

वीडियो: दुनियादारी: चीन ने फ़ौज भेजकर ताइवान को क्यों घेरा, एक और जंग शुरू होगी?

Advertisement