The Lallantop

'पिल्ले का नाम मोहम्मद, स्तनों में छुपाए बम', ट्वीट वायरल हुए तो BJP प्रवक्ता का अकाउंट डिएक्टिवेट

प्रशांत पटेल उमराव के पुराने ट्वीट हुए वायरल. सुप्रीम कोर्ट के वकील और उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हैं प्रशांत.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाएं. Prashant Patel Umrao का विवादित ट्वीट और उनकी एक तस्वीर. (फोटो: सोशल मीडिया)

प्रशांत पटेल उमराव (Prashant Patel Umrao). उत्तर प्रदेश बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट और सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं. सोशल मीडिया पर प्रशांत पटेल उमराव के कुछ पुराने विवादित ट्वीट वायरल हुए. इन विवादित ट्वीट्स के वायरल होने के बाद प्रशांत पटेल उमराव का ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट दिखने लगा. विवादित ट्वीट्स कुछ इस तरह से हैं. मसलन, 10 अगस्त 2013 को किए गए एक ट्वीट में प्रशांत ने लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"कल मुझे एक कुत्ते का पिल्ला मिला. भटकते हुए. उसे पाल लिया है. उसका नाम मोहम्मद रखा है. क्योंकि ईद के दिन मिला."

प्रशांत पटेल उमराव का विवादित ट्वीट. (फोटो: सोशल मीडिया)

जुलाई 2013 में एक दूसरे ट्वीट में प्रशांत ने लिखा,

Advertisement

"मुहम्मद की पत्नी के घर की जगह अब शौचालय बन गया है. मुहम्मद के जन्मस्थान को तोड़कर लाइब्रेरी बन गई है."

विवादित ट्वीट. (फोटो: सोशल मीडिया)

इसी तरह प्रशांत ने साल 2013 में एक और विवादित ट्वीट किया. 

प्रशांत पटेल उमराव का एक और विवादित ट्वीट. (फोटो: सोशल मीडिया)

Advertisement

प्रशांत पटेल उमराव को उत्तर प्रदेश बीजेपी की तरफ से मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्ञानवापी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में शामिल होने के बाद प्रशांत पटेल को जान से मारने की धमकी मिली थी. प्रशांत के ऊपर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगते रहे हैं.

ट्विटर पर प्रशांत पटेल उमराव का अकाउंट डिएक्टिवेट दिख रहा है. (फोटो: ट्विटर)

प्रशांत पटेल उमराव के ये पुराने विवादित ट्वीट्स वायरल होने के बाद ट्विटर पर उनका अकाउंट डिएक्टिवेट दिखने लगा. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ कि क्या उन्होंने खुद अपना अकाउंट डिएक्टिवेट किया या फिर ट्विटर की तरफ से ये कदम उठाया गया. इस संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए और विवादित ट्वीट्स पर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए दी लल्लनटॉप ने प्रशांत पटेल उमराव को फोन मिलाया. प्रशांत पटेल उमराव ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया.  

वीडियो- अरुण यादव की गिरफ्तारी की मांग के पीछे हैं ये ट्वीट, बीजेपी ने लिया ऐक्शन

Advertisement