The Lallantop

मुंबई क्रूज ड्रग केस के गवाह प्रभाकर सैल की अचानक से मौत कैसे हो गई?

सैल ने समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

Advertisement
post-main-image
प्रभाकर सैल की हार्ट अटैक से मौत. (फोटो: इंडिया टुडे)
बहुचर्चित मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai cruise drug case) के गवाह प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) की शुक्रवार, 1 अप्रैल को मौत हो गई. प्रभाकर के वकील तुषार खंडारे ने बताया कि सैल को उनके घर पर हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. प्रभाकर सैल ने इस पूरे मामले की जांच कर रहे अधिकारी समीर वानखेड़े पर करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) के खिलाफ जांच शुरू हो गई थी. इस मामले की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम ने प्रभाकर सैल से भी पूछताछ की थी.
इंडिया टुडे से जुड़ी विद्या की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभाकर के परिवार में उसकी मां, पत्नी और दो बच्चे हैं. प्रभाकर माहुल इलाके में एक किराये के मकान में रहता था. इसके अलवा उसके भाई और बाकी परिजन गांव में रहते हैं. स्वतंत्र गवाह था प्रभाकर प्रभाकर सैल इस क्रूज ड्रग्स मामले में एक दूसरे गवाह किरन गोसावी (K P Gosavi) का बॉडीगार्ड था. जिस वक्त एनसीबी की रेड पड़ी थी, प्रभाकर और गोसावी क्रूज पर ही मौजूद थे. प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वो गोसावी के साथ था. प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी, सैम डिसूजा नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपये से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था. क्रूज ड्रग्स केस में प्रभाकर एक स्वतंत्र गवाह था. सैल ने कहा था कि एनसीबी अधिकारियों ने उससे लगभग 10 कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले में गोसावी की भूमिका संदिग्ध पायी गई थी. गोसावी ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को भी रिश्वत देने बात कही थी. केपी गोसावी ने आर्यन के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी और यहां तक ​​कि उनका हाथ खींचकर उन्हें एनसीबी कार्यालय ले जाते हुए भी देखा गया था. कई दिनों तक फरार रहने के बाद गोसावी को पुणे पुलिस द्वारा एक लंबित मामले में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल गोसावी जेल में है.
Kp Gosavi
आर्यन खान के साथ फोटो खींचता किरन गोसावी (इंडिया टुडे)

आर्यन खान की हुई थी गिरफ्तारी इस हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के ऐक्टर शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की भी गिरफ्तारी हुई थी. पिछले साल 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर समीर वानखेड़े ने रेड की थी. इस दौरान उन्होंने आर्यन खान समेत 9 लोगों को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कई अदालती सुनवाई और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को आर्यन को जमानत दे दी थी.
इसी मामले के दौरान समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था. साथ ही महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने भी समीर वानखेड़े पर तमाम तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement