वेस्ट मिदनापुर में हुए एक प्रोग्राम में ड्यूटी कर रहे पुलिस अफसर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए वेटर बन गए. कोतवाली पुलिस के इंचार्ज सुशांत राजवंशी दीदी को चाय-नाश्ता सर्व करते देखे गए. वेस्ट मिदनापुर कॉलेज के मैदान में बंगाल गवर्नमेंट का एक फंक्शन हुआ. स्टेट गवर्नमेंट के प्रोग्राम वैसे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का ऑफिस करवाता है. पर मिदनापुर में होने वाला ये प्रोग्राम हर साल पुलिस डिपार्टमेंट करवाता आ रहा है. और इसका कारण है SP साहिबा और ममता दीदी की दोस्ती.

SP भारती घोष ने पूरे प्रोग्राम की एंकरिंग की, और घड़ी-घड़ी दीदी की तारीफ करती रहीं. बंगाल में होने वाले हर तरह के विकास का क्रेडिट दीदी को देते हुए उनकी तारीफ में एक कविता भी पढ़ी.

SP भारती घोष TMC से अपनी अटूट दोस्ती के लिए जानी गयी हैं. या यूं कहिए कि0 बदनाम रही हैं. कहा जाता है कि एक पुलिस अफसर होने के नाते न्यूट्रल रहने के बजाय भारती हमेशा TMC की साइड लेती हैं. अपोजीशन पार्टियों की शिकायतें तक दर्ज नहीं करती. कोई दीदी के खिलाफ कुछ बोल दे तो हड़का देती हैं.