The Lallantop

क्योंकि पुलिस वालों का दिल पत्थर का नहीं होता

जम्मू का पुलिस वाला. एक आदमी को गोदी में उठाकर मदद की क्योंकि वो खुद नहीं चल पा रहा था.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
जम्मू का नाम आए या कश्मीर का नाम आए. फिर पुलिस का नाम आए. आप सतर्क हो जाते हैं. कान खड़े हो जाते हैं. हालात ही ऐसे हैं राज्य के. लगता है क्या हो गया. अक्सर मानव अधिकारों के उल्लंघन के आरोप पुलिस वालों पर लगते हैं. लेकिन ये वाली खबर अच्छी वाली है. एक पुलिस वाले ने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर एक अपाहिज आदमी की हेल्प की. बात है जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन की है. एक आदमी वैष्णो देवी की यात्रा पर आया था. खुद चल नहीं पा रहा था. तपती धूप में खुले आसमान के नीचे बैठा था. जीआरपी कटरा के स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर राकेश कुमार अपनी पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. उधर से ही गुजरे. वैसे तो रेलवे स्टेशन पर ऐसे कई लोग बैठे रहते हैं. लेकिन राकेश कुमार ने उस आदमी को देखा तो उसकी मदद को रुक गए. देखा कि वो खुद चल के नहीं जा पाएगा तो उसे अपने हाथों में उठाया, पार्किंग एरिया तक ले गए, ऑटो रुकवाया और उस आदमी को गाड़ी के अंदर बैठा दिया. वैसे तो ये छोटी सी बात है. लेकिन अच्छा लगता है जब लोग खुद ऐसे आगे आकर लोगों की हेल्प करते हैं. पुलिस वालों को तो और कहा जाता है कि पुलिस वाले अपने काम के कारण पत्थर दिल हो जाते हैं. आदमी को आदमी नहीं समझते. लेकिन ऐसी खबरें आती हैं तो अच्छा लगता है. अच्छे लोग होते हैं वो भी.

'वर्दी में गाने पर ठुमके पुलिस वाले' तो गलत क्या है?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement