उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी ट्रांसफर-पोस्टिंग में कथित गड़बड़ियों को लेकर सुर्खियों में आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) अमित मोहन प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक शिकायत की गई थी. अब पीएमओ की ओर से अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ की गई उस शिकायत की जांच का आदेश दिया गया है.
प्रधानमंत्री के ऑफिस से आया आदेश, यूपी स्वास्थ्य विभाग के ACS अमित मोहन प्रसाद की जांच हो!
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भुगतान से जुड़ी शिकायत का मामला है.

पीएमओ ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को अमित मोहन के खिलाफ शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं. इंडिया टुडे के अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ आर क्यूब ग्रुप ऑफ कंपनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश श्रीवास्तव ने शिकायत की थी. महेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया था कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने विद्वेष की भावना से कई जिलों में कराए गए काम का भुगतान रोका हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश चंद्र श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री कार्यालय को बीते महीन 27 जून को शिकायती पत्र भेजा था. महेश श्रीवास्तव ने इसकी जांच की मांग की थी. अब पीएमओ ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी किया गया था जवाब तलबइससे पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के तबादलों में हो रही कथित गड़बड़ी पर सख्त रुख अख्तियार किया था. उन्होंने नाराजगी जताते हुए ट्रांसफर पॉलिसी का पालन न होने की बात कही थी. डिप्टी सीएम ने विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को ट्रांसफर लिस्ट की पूरी जानकारी के साथ तलब भी किया था. इस पर सीएम योगी ने भी जांच के लिए एक कमिटी बनाई थी.
वीडियो- दी लल्लनटॉप शो: योगी के मंत्री ने अमित शाह को इस्तीफा क्यों भेजा?