The Lallantop

दूजे बरस भी TIME के लिए प्रभावशाली बने रहे 'इंटरनेट स्टार' मोदी

TIME ने जारी की दुनिया के 30 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट. इंडियन ओरिजन की एक छोरी भी है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

25 दिसंबर 2015. अफगानिस्तानी संसद का फीता पीएम नरेंद्र मोदी ने काटा. तालियां बजीं. स्पीच के आखिर में मोदी ने बॉलीवुड सॉन्ग गाया, 'यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी.' गाना खत्म होता है. पीएम मोदी के इंडिया निकलने की तैयारी शुरू होती है.


तभी पीएम नरेंद्र मोदी एक ट्वीट करते हैं. ये ट्वीट इंडिया और पाकिस्तान दोनों देशों के न्यूज चैनलों की ब्रेकिंग बन जाता है. बनना लाजिमी भी है, आखिर इस ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी के काबुल से लौटते हुए लाहौर रुकने और बर्थडे बॉय पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात का ऐलान था.

PM MODI TWEET BEFORE PAKISTAN TOUR पाकिस्तान के अचानक दौरे से मोदी की दोनों मुल्कों में खूब तारीफ हुई. मोहम्मद अली जिन्ना, नवाज शरीफ के बर्थडे वाले दिन पाकिस्तान में पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे. तो मुन्ना किस्सा कुछ ये है कि इंटरनेट पर रौला यूं ही नहीं सेट होता. वर्ल्ड लेवल पर एक खूब बड़ी मैगजीन है TIME. हर साल दुनिया के प्रभावशाली लोगों की लिस्ट निकालती है. खुशखबरी ये है कि साड्डे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी इंटरनेट में दुनिया के 30 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. मोदी बीते साल भी इस लिस्ट में शामिल थे. PM MODI
  TIME मैगजीन ने मोदी को 'इंटरनेट स्टार' बताया. मैगजीन ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया के इस्तेमाल का जिक्र किया. बीते साल दिसंबर में ट्वीट करने के बाद मोदी ने पाकिस्तान का दौरा किया था. रिपोर्ट में मोदी के डिप्लोमेसी के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का जिक्र किया गया. हालांकि पीएम मोदी ट्विटर पर गलती कर जाते हैं. अफगानिस्तानी प्रेसीडेंट अशरफ घानी को गलत तारीफ 12 फरवरी को बर्थडे विश करने का भी रिपोर्ट में जिक्र है. WRONG TWEET TO AFGAN PRESIDENT BY MODI

मैगजीन ने कहा, 'दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी के लीडर नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर एक करोड़ 80 लाख फॉलोअर्स, फेसबुक पर 3 करोड़ 20 लाख लाइक्स हैं. मोदी इंटरनेट स्टार हैं. मोदी खबरें बताने के साथ कूटनीति के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं.'


इंडियन ओरिजन की यू-ट्यूब स्टार लिली सिंह एक यूट्यूब स्टार हैं लिली सिंह. इंडियन-कनेडियन ओरिजन की हैं. यू-ट्यूब की बड़ी स्टार हैं. अपना यू-ट्यूब चैनल है IISuperwomanII. 81 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वीडियो पर लाखों में हिट रहते हैं. ट्विटर पर भी करीब 13 लाख फॉलोअर्स हैं. फनी वीडियो बनाती हैं. लोग खूब शेयर करते हैं. देखते हैं. पता चला कि TIME की प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में हैं तो खुश हो गईं. इंस्टाग्राम पर थैंक्यू करते हुए बोलीं- मेरे लिए सम्मान की बात है. देखिए लिली सिंह की वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=7o4uDXft_pU  
और कौन-कौन हैं लिस्ट में? अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा अमेरिकी प्रेसीडेंट की उम्मीदवारी की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट, डोनल्ड ट्रंप पॉप स्टार शकीरा बियॉन्से राइटर ता नेहीसी कोट्स जेके रोलिंग किम कार्दर्शियां नैश ग्रिएर द जेस्टर टेलर स्विफट स्वीडन के गेमर फेलिक्स एरविड   TIME की पूरी लिस्ट और रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement