The Lallantop

अडानी के साथ पीएम मोदी की इन तस्वीरों पर हल्ला मचा हुआ है

BJP वाले वाड्रा और गहलोत की खोज लाए, बवाल हो गया!

Advertisement
post-main-image
BJP और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर. (फोटो: ट्विटर)

बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है. अडानी के साथ किसकी तस्वीर है, इस आधार पर एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. कांग्रेस गौतम अडानी और PM नरेंद्र मोदी के साथ वाली तस्वीरें दिखा रही है. वहीं BJP गौतम अडानी के साथ राजस्थान के CM अशोक गहलोत और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो दिखा रही है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कांग्रेस ने गौतम अडानी के साथ PM मोदी की पहले की एक तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए लिखा,

पहले अडानी जी के हवाई जहाज में मोदी जी जाते थे.

अब मोदी जी के हवाई जहाज में अडानी जी जाते हैं.

दोस्ती बड़ी गहरी है…

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी की अडानी के साथ पहले की तस्वीरें डालते हुए ट्वीट किया,

फोटो: @RahulGandhi)

प्रधानमंत्री के जादू ने 2014 में 609वें रैंक वाले अडानी को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया. राजनीति और व्यापार के ऐसे रिश्ते से ‘मित्र’ का बिजनेस कैसे बढ़ाएं, इसमें मोदी जी को ‘गोल्ड मेडल’मिलना चाहिए.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

अब कांग्रेस ने अडानी के साथ PM मोदी की तस्वीरें निकालीं, तो न्यूटन का तीसरा नियम लगना ही था. क्रिया-प्रतिक्रिया वाला नियम. BJP ने भी तस्वीरें निकालीं. गौतम अडानी की राजस्थान के CM अशोक गहलोत के साथ की फोटो. अडानी और रॉबर्ड वाड्रा की फोटो.

(फोटो: @RNagothu)

आंध्र प्रदेश के स्टेट सेक्रेटरी रमेश नायडू ने ट्वीट किया,

Advertisement

वो कांग्रेस के नेता हैं, जो श्री अडानी से मिलते हैं और उनकी मदद लेते हैं. क्या राहुल गांधी छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकार से अडानी ग्रुप के उनके राज्य में इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स रोकने को कहेंगे?

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 7 फरवरी को लोकसभा में BJP और पीएम मोदी पर निशाना साधा और गौतम अडानी (Adani) का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए नियम बदले गए.

राहुल गांधी ने कहा,

एक नियम है कि जिसके पास एयरपोर्ट्स का अनुभव नहीं है, उसे एयरपोर्ट्स के डेवलपमेंट का काम नहीं दिया जा सकता. केंद्र सरकार ने ये नियम बदल दिया. इस नियम को बदला गया और अडानी को छह एयरपोर्ट दिए गए.

राहुल गांधी का ये बयान तब सामने आया है, जब अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर संसद की कार्यवाही लगातार प्रभावित हो रही है. 

वीडियो: संसद में आज: संसद में राहुल गांधी अडानी और पीएम मोदी पर क्या बोले जो बीजेपी ने तहलका मचा दिया?

Advertisement