महाराष्ट्र में PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली में खुलेआम शरद पवार की NCP (SP) को BJP के साथ हाथ मिलाने का ऑफर दे दिया (Sharad Pawar vs PM Modi Maharashtra). PM का ये ऑफर शरद पवार के उस बयान के ठीक बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले सालों में कई छोटी क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस के साथ मिल जाएंगी. अब PM के ऑफर पर शरद पवार ने फिर जवाब दिया है.
PM मोदी बोले- 'सपने पूरे हो जाएंगे... इधर आ जाओ', इस ऑफर पर शरद पवार ने जो बोला, इशारा मिल गया
PM Narendra Modi ने NCP (SP ) चीफ Sharad Pawar को BJP के साथ आने का खुला ऑफर दिया. इसपर फिर पवार क्या बोले?

पूरा मामला क्रोनोलॉजी के हिसाब से समझ लेते हैं.
4 मई को शरद पवार ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि अगले कुछ सालों में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे. ये पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी भी कांग्रेस में शामिल हो जाएगी, शरद पावर बोले,
मुझे कांग्रेस और हमारे बीच कोई अंतर नहीं दिखता. हम दोनों ही गांधी-नेहरू विचारधारा के हैं.
इसके बाद 10 मई को महाराष्ट्र के नंदुरबार जिला में रैली को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा,
नकली NCP और नकली शिवसेना ने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है. चार दिन बाद कांग्रेस में जाकर मरने की बजाय, सीना तान करके हमारे अजित दादा और शिंदे जी के साथ आओ. आपके सभी सपने पूरे हो जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मई को ही PM मोदी के बयान के जवाब में शरद पवार ने कहा,
हम नेहरू-गांधी विचारधारा के लोग हैं. हम कहीं नहीं जाएंगे और ना विचारधारा छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में मुस्लिम समुदाय को लेकर कुछ टिप्पणियां की हैं. अगर हमें इस देश को आगे ले जाना है और एकजुट रहना है तो हमें सभी समुदायों को साथ लेकर चलना होगा. हम एक समुदाय को दरकिनार कर आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोच सकते.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने 'भटकती आत्मा' कहा था, अब शरद पवार का जवाब आया है
इसके अलावा शरद पवार ने दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाया. बोले,
आज हमारी संसदीय और लोकतांत्रिक व्यवस्था खतरे में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है. ये गिरफ्तारियां केंद्र सरकार और केंद्रीय नेतृत्व की भूमिका के बिना नहीं हो सकतीं.
शरद पवार ने कहा कि वो कभी ऐसे शख्स या पार्टी के साथ हाथ नहीं मिला सकते जिसकी लोकतंत्र में आस्था नहीं है.
वीडियो: सतारा में छत्रपति शिवाजी के वंशज के खिलाफ कैंडिडेट देते हुए शरद पवार से हुई बड़ी चूक?