हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीजेपी के एक बागी नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कॉल किया. खबर है कि पीएम ने बागी नेता को कॉल कर कहा कि वे पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव ना लड़ें. इस बागी नेता का नाम कृपाल परमार है. PM और कृपाल परमार की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी आया. वीडियो में कृपाल परमार फोन पर पीएम मोदी को संबोधित कर बात करते हुए नज़र आ रहे हैं.
हिमाचल में बागी नेता को फोन कर पीएम मोदी क्यों बोले- 'मैं कुछ नहीं सुनूंगा'?
टिकट कटने से नाराज़ कृपाल परमार ने बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली करने पहुंचे थे. आजतक के मनजीत सहगल की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान PM मोदी को कांगड़ा में पार्टी के बागी नेता कृपाल परमार के बारे में पता चला. इस पर पीएम मोदी ने परमार के बारे में पूरी जानकारी ली और फिर उन्हें फोन किया.
पीएम मोदी ने सबसे पहले परमार का हालचाल पूछा. इसके बाद पीएम ने परमार से BJP कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव न लड़ने और पार्टी को समर्थन देने की अपील की. पीएम ने कृपाल परमार को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का सुना जाएगा और उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कृपाल परमार को पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव मैदान छोड़ने को कहा. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में सुना जा सकता है कि PM मोदी कृपाल परमार से कह रहे हैं,
मैं कुछ नहीं सुनूंगा, मेरा तुम पर हक है.
इस दौरान कृपाल परमार पीएम मोदी से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की शिकायत करते सुने गए. परमार ने कहा कि पिछले 15 साल से नड्डा उन्हें जलील कर रहे हैं. वीडियो के मुताबिक PM मोदी परमार से कहते हैं कि अगर उनकी जिंदगी में मोदी का कोई रोल है, तो वो हट जाएं. फिर परमार फोन पर बोलते हैं कि उनका बहुत रोल है. पीएम की बात पर परमार कहते हैं,
मेरे लिए यह भगवान का आदेश है.
आखिर में परमार को ये कहते सुना जा सकता है कि मोदी जी फोन दो दिन पहले हो जाता तो बेहतर होता.
हिमाचल प्रदेश में वोटिंग से पहले बीजेपी के लिए बागी उम्मीदवार मुसीबत बन गए हैं. कई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की बागियों से ही आमने-सामने की लड़ाई है, तो कई जगहों पर बागियों ने पार्टी का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है.
इन्हीं बागियों में शामिल कृपाल परमार कांगड़ा जिले के फतेहपुर विधानसभा सीट से BJP का टिकट मांग रहे थे. लेकिन पार्टी ने यहां से राकेश पठानिया को मैदान में उतारा है. इससे नाराज कृपाल परमार BJP से बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था.
वीडियो- हिमाचल की लड़कियों ने सेफ्टी पर क्या बताया, मोदी के नाम पर क्या बहस हो गई?