बीते कुछ महीनों में देशभर से कुत्तों के हमलों के मामले सामने आए हैं. अब ताजा घटनाक्रम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से आया है. इस बार कुत्ते का शिकार कोई इंसान नहीं, बल्कि एक गाय बनी. कानपुर (Kanpur) स्थित सरसैया घाट (Sarsaiya Ghat) पर एक पिटबुल डॉग ने एक गाय का जबड़ा पकड़ लिया. पिटबुल की पकड़ इतनी मजबूत थी कि गाय छटपटाने लगी. यहां पर अपने मालिक के साथ आए पिटबुल डॉग (Pitbull Attack) ने अचानक एक गाय पर हमला कर दिया. गाय के साथ खड़े लोग उसे छुड़ाने की कोशिश करते रहे लेकिन पिटबुल ने उसे इतनी ताकत से पकड़ा कि गाय छुड़ा नहीं सकी. गाय छटपटाकर इधर-उधर भागती रही.
कानपुर घाट पर गाय का जबड़ा चबाया, पिटबुल का खतरनाक वीडियो वायरल
लोहे की रॉड मारने पर भी पिटबुल ने गाय को नहीं छोड़ा.

इसके बाद कुत्ते के मालिक ने एक लोहे की रॉड से अपने ही कुत्ते पर वार किए. हालांकि, इससे भी कुत्ते ने गाय को नहीं छोड़ा. बाद में एक के बाद एक कई हमलों के बाद उसे गाय से दूर किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो ने लोगों को डरा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरसैया घाट पर कुल 4 पिटबुल कुत्ते हैं जिनसे स्थानीय लोग और मवेशियों को रखने वाले डरे हुए हैं.
आजतक से जुड़े सिमर चावला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डी नामक व्यक्ति जो कि सरसैया घाट से पूजा करने का काम करता है. कुछ समय पहले वो अपने घर दो पिटबुल लेकर आया. गुरुवार सुबह जब गोल्डी घाट पर पूजा में व्यस्त था. तभी एक आवारा गाय को देख उसके पिटबुल ने गाय पर हमला कर दिया. आजतक से बात करते हुए गोल्डी ने बताया,
‘मैं कुछ समय पहले पिटबुल को कहीं से लेकर आया था और इस घटना के बाद मैंने उन्हें वापस कर दिया है. लखनऊ-नोएडा में पिटबुल और कुत्तों के हमलों को ध्यान में रखते हुए मैंने दूसरों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है.’
मौके पर पहुंची आजतक की टीम ने देखा कि गोल्डी के पास दो पिटबुल हैं जिनमें से उसने एक को वापस करने की उसने बात कही थी. दूसरा पिटबुल अभी भी उसी के पास है. बीते कुछ महीनों से देशभर से लोगों पर कुत्तों के हमले की खबरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं. इसी साल जुलाई के महीने में लखनऊ के कैसरबाग में एक पिटबुल डॉग ने अपनी ही मालकिन पर हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश से एक के बाद एक कई खबरें सामने आई हैं. कानपुर, नोएडा, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद से भी ऐसी ही खबरें देखने को मिली हैं.
पिटबुल एक इंग्लिश कुत्ता है. ये दो ब्रीड से मिलकर बना है. पिटबुल को बुल एंड टेरियर डॉग के साथ अमेरिकन बुली टाइप डॉग की मेटिंग से बनाया गया था. इसकी आक्रामकता का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि पिटबुल पर कई देशों में बैन लगा है. पिटबुल पर इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, पोलैंड समेत नॉर्वे में भी बैन है. पिटबुल को बैन करने वाले देशों की संख्या 30 है.
देखें- पार्क में टहल रहे युवक पर पिटबुल ने किया हमला!