The Lallantop

भेड़ियों के आतंक के बीच सियारों का भी अटैक, झुंड ने गांव में घुसकर 12 लोगों को घायल किया

Pilibhit jackal attack: सियारों का हमला तब हुआ, जब बच्चे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे. जब कुछ बुज़ुर्ग बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, तो इन जंगली जानवरों ने उन पर भी हमला कर दिया. ऐसा क्यों हो रहा है? अधिकारियों ने सब बताया है.

post-main-image
ग़ुस्से में आकर स्थानीय लोगों ने भी एक सियार को मार दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में भेड़ियों के आतंक की खबरें आ चुकी हैं, लोग परेशान हैं. अब पीलीभीत ज़िले के दो गांवों में सियारों के झुंड ने स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया है (jackals attack in Pilibhit UP). इस हमले में पांच बच्चों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं. इन सभी 12 लोगों को जहानाबाद इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज जारी है. वहीं, ग़ुस्से में आकर स्थानीय लोगों ने भी एक सियार को मार दिया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्थानीय लोगों ने बताया कि सियारों ने जहानाबाद इलाक़े के सुसवार और पंसोली गांवों में सबसे पहले बच्चों पर हमला किया. हमला तब हुआ, जब बच्चे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे. जब कुछ बुज़ुर्ग बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, तो इन जंगली जानवरों ने उन पर भी हमला कर दिया. इससे ग़ुस्से में आकर स्थानीय लोगों ने उनमें से एक सियार को मार दिया.

सियारों के इस हमले की ख़बर मिलने पर स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम भी मौक़े पर पहुंचीं. अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना पर पीलीभीत के ज़िला वन अधिकारी (DFO) मनीष सिंह ने भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पहले कुछ ग्रामीणों ने दावा किया था कि हमला भेड़ियों के झुंड ने किया, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि इसके पीछे सियार हैं. उन्होंने कहा,

हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. ये सियार इसलिए आक्रामक हो गए हैं, क्योंकि बारिश के कारण उनके छिपने (रहने) की जगहों पर पानी भर गया है. इससे उन्हें बाहर निकलना पड़ा है. साथ ही, यह उनका प्रजनन काल है. इसके दौरान वो ज़्यादा आक्रामक हो जाते हैं. हम उन पर कड़ी नज़र रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें - भेड़ियों के खौफ में गांववालों ने डंडो से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला

इस बीच, पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने भी स्थानीय लोगों से फोन कर घटना के बारे में बात की है. पीलीभीत में सियारों का ये हमला ऐसे समय हुआ है, जब पड़ोसी बहराइच ज़िले में भेड़ियों के हमले में कई बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इन हमलों में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत लगभग 40 लोग घायल भी हुए हैं.

वीडियो: Bahraich में फिर से भेड़ियों का अटैक, गांववालों ने क्या बताया?