The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bahraich wolf attacks Up forest official explains revenge seeking tendency

बहराइच में इंसानों पर हमला कर बदला ले रहे भेड़िये? बड़े अधिकारी ने अब ये बताया है

Bahraich wolf attacks: बहराइच में हो रहे भेड़ियों के हमलों के पीछे कई वजह बताई जाती हैं. कुछ यहां के घरों में दरवाजे ना होने, बच्चों के पास बड़ों के ना रहने वगैरा को वजह मानते हैं. तो वहीं अब इन हमलों के पीछे एक और वजह बताई जा रही है.

Advertisement
bahraich wolf attack
आमतौर पर भेड़िये 'शर्मीले' किस्म के जानवर माने जाते हैं. (Image: India Today)
pic
राजविक्रम
6 सितंबर 2024 (Published: 08:48 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बहराइच में इंसानों और भेड़ियों के बीच संघर्ष के चलते (Bahraich wolf attacks), अब तक 10 जानें जा चुकी हैं. भेड़ियों के आदमखोर होने के पीछे कई वजह बताई जाती हैं. कुछ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि भेड़ियों के रहने की जगह, शिकार और जंगल सब खत्म हो रहे हैं, जिसके चलते भेड़ियों के हमले देखने मिलते हैं. वहीं ये कभी कभार ही होता है, जब भेड़िये इंसानों पर ऐसे हमले करें. अब उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी इसके पीछे एक और वजह होने की आशंका जता रहे हैं.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, यूपी फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर संजय पाठक ने बताया है कि अगर भेड़ियों के बच्चों और घरों को नुकसान पहुंचाया जाए तो, वो बदला ले सकते हैं, उनमें ये प्रवृत्ति होती है. दरअसल, आमतौर पर भेड़िये ‘शर्मीले’ और शांत माने जाते हैं. लेकिन अचानक इन हमलों ने एक्सपर्ट्स को चिंता में डाल दिया है. 

हालांकि, भेड़ियों के हमलों की यही एक वजह है, ये कहना मुश्किल है. लेकिन संजय ये भी कहते हैं कि बदला लेने की प्रवृत्ति की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: शर्मीले' माने जाने वाले भेड़िए आदमखोर कैसे हो गए?

मांद में भर गया था पानी

बताया जाता है कि रामुआपुर गांव वालों का दावा था कि उन्हें एक मांद में भेड़ियों के कुछ बच्चे मिले थे. जो करीब दो किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में थी. लेकिन भारी बारिश के चलते इलाके में बाढ़ आ गई, और घाघरा नदी का पानी 6 फुट लंबी मांद में भर गया.

गांव वालों का दावा है कि इसकी वजह से भेड़ियों के बच्चे मर गए होंगे.

साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि भेड़ियों के रहने की जगह में पानी भर गया होगा, जिसके चलते भी वो आबादी की तरफ आने पर मजबूर हुए होंगे.

वहीं कुछ एक्सपर्ट्स इन हमलों के पीछे किसी एक भेड़िये का हाथ होने की आशंका भी जताते हैं. जिसने कभी इंसानों के बच्चों का शिकार करना सीख लिया होगा.

वहीं दूसरी तरफ इलाके में फैली गरीबी की वजह से घरों में पुख्ता छत, दीवारें और दरवाजे ना होना भी एक वजह बताई जाती है. जिसके चलते बच्चे आसान शिकार बन सकते हैं.

फिलहाल इन हमलों के पीछे की असल वजह अभी तक नहीं समझी गई है.

वीडियो: Bahraich में एक और बच्चे पर भेड़िए का अटैक, हमले के बाद का वीडियो देखिए

Advertisement