The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bahraich villagers killed dog or maneater wolf confusion three villagers two kids attacked injured

बहराइच में भेड़िये का ऐसा खौफ, गांववालों ने रात को डंडो से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला

UP Bahraich Wolf Update: पांच सितंबर को रात करीब 9 बजे भेड़िए ने दस साल के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया. हमले में बच्चे के गले और चेहरे पर चोटें आई हैं. इस घटना के कुछ घंटों बाद 6 सितंबर को फिर से गांव के दो लोगों पर हमला होता है.

Advertisement
bahraich villagers killed dog or maneater wolf confusion three villagers two kids attacked injured
गांव के तीन लोगों पर हमला (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
6 सितंबर 2024 (Published: 02:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़ियों का आतंक पसरा हुआ है. आए दिन वहां से भेड़ियों के हमले से मौत की खबरें सामने आ रही हैं (Wolf Attack in Bahraich). अब थाना कोतवाली देहात के लोधनपुरवा गांव में भेड़िए ने दस साल के एक बच्चे पर हमला किया है. इस हमले के कुछ ही घंटों बाद गांव के दो और लोगों पर हमला हुआ. फिर बताया गया कि गांववालों ने हमला करने वाले जानवर को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. लेकिन बाद में वो जानवर भेड़िया नहीं, कुत्ता निकला.

आज तक से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव रिपोर्ट के मुताबिक, पांच सितंबर को रात करीब 9 बजे भेड़िए ने दस साल के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया. हमले में बच्चे के गले और चेहरे पर चोटें आई हैं. उसका इलाज चल रहा है.

इस घटना के कुछ घंटों बाद 6 सितंबर को फिर से गांव के दो लोगों पर हमला होता है. 65 साल के कृपा राम और चार साल के सत्यम के पैर पर गहरी चोट के निशान हैं. इसी दौरान गांव वालों ने एक जानवर को पकड़कर डंडो से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. जब जानवर मर गया तो देखा गया कि वो काफी छोटा है. भेड़िया समझकर जिसे मारा गया वो कुत्ता निकला.

एक महिला ने कहा कि कुत्ता काटता है तो मामूली खरोंच आती है लेकिन इस जानवर का जख्म गहरा है. गांववालों ने तर्क दिया कि उसे मारना उचित है क्योंकि वो आगे चलकर किसी और पर भी हमला कर सकता था.  

इस तरह का एक मामला कुछ दिन पहले कौशांबी जिले से भी सामने आया था. वहां खोजवापुर गांव में तीन लोगों पर हमला करने वाले सियार को भी कुछ लोगों ने भेड़िया समझकर मार डाला. तीन लोगों में तीन साल का बच्चा भी शामिल था जो कि सियार के हमले में बुरी तरह घायल हुआ.

ये भी पढ़ें- भेड़िए इंसानों से बदला ले सकते हैं? बहराइच में ऑपरेशन चला रहे अधिकारी की बात हैरान कर देगी

बता दें, बहराइच में अब तक 10 जानें जा चुकी हैं. भेड़ियों के आदमखोर होने के पीछे कई वजह बताई जाती हैं. कुछ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि भेड़ियों के रहने की जगह, शिकार और जंगल सब खत्म हो रहे हैं, जिसके चलते भेड़ियों के हमले देखने मिलते हैं. वहीं ये कभी-कभार ही होता है, जब भेड़िये इंसानों पर ऐसे हमले करें. 

वीडियो: वन निगम के महाप्रबंधक ने बताया,क्यों हो रहा भेड़िया आदमखोर?

Advertisement