इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन अपनी रफ़्तार में थी. हादसा रविवार तड़के करीब 3 बजकर 10 मिनट पर हुआ. उस समय ज्यादातर पैसेंजर नींद में थे. एक झटका लगा और नींद कोसों दूर चली गई. चश्मदीदों ने बताया कि कुछ समझ पाते इतने ही चीख पुकार की आवाजें गूंजने लगी थीं. लोग डिब्बे में इधर-उधर गिरने लगे. 14 डिब्बे पटरी से उतरे. बोगियां बुरी तरह पिचक गई हैं. और अब तक 96 की मौत हो गई. 150 से ज्यादा गंभीर जख्मी हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल लोगों को मदद मिलने में देर हुई. इस वजह से मौत का आंकड़ा बड़ा होता गया.
कई घायलों की हालत अभी बेहद गंभीर है, जबकि कई यात्री अब भी डिब्बों में फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने का काम तेजी से चल रहा है. मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत और बचाव का काम भी जारी है. चश्मदीदों और हादसे में बाल-बाल बचे यात्रियों ने बताया कि कई लोगों की शरीर के टुकड़े हो चुके हैं.
इतना भयानक मंजर कि उनकी तस्वीरें नहीं दिखा सकते. बाल-बाल बचे लोग हादसे के बताते में सिसक कर रो दे रहे हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना दर्दनाक रहा होगा. एक बुजुर्ग ये कहते हुए रो पड़े. बस बच गए. इस जानलेवा हादसे के बाद वो घटनास्थल पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. https://www.youtube.com/watch?v=5v--FmTOCZo गैस कटर से डिब्बे को काटकर लोगों को बचाया गया. एक औरत और बच्चे को करीब 9 बजे ही निकाला गया. जख्मी हैं हॉस्पिटल ले जाया गया है. दुआ करें जख्मी लोग जल्द ठीक हो जाएं और मौत का आंकड़ा यही ठहर जाए. https://twitter.com/UPGovt/status/800211630436929536?ref_src=twsrc%5Etfw
चार जगहों से मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मरने वालों की फैमिली को साढ़े तीन लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार जबकि मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. अखिलेश यादव की सरकार ने मरने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये देने की बात कही है. पीएम मोदी ने भी पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान किया है. मरने वालों की फैमिली को 2-2 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. ये रकम रेलवे की तरफ से दिए जा रहे मुआवजे से अलग होगी. मध्य प्रदेश सरकार ने मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
वो ट्रेन जो रद्द हुईं और रूट बदले गए
ये भी पढ़ें
खौफनाक रेल हादसा : 63 की मौत और एक बच्ची दो टुकड़ों में बंट गई