आयुष्मान-परिणीति ने गाया 'अजीब दास्तां है ये'
दोनों की फिल्म आने वाली है अगले साल. उसी की प्रैक्टिस चल रही है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
आयुष्मान खुराना का तो सबको पता है कि बढ़िया सिंगर हैं. परिणीति चोपड़ा भी ठीक-ठाक गा लेती हैं. दोनों साथ में गा रहे हैं, 'अजीब दास्तां है ये.' ये गाना कोई स्टूडियो वगैरह में रिकॉर्ड नहीं किया गया. कैजुअल सेटअप का है. वो क्या है कि दोनों की पिक्चर आने वाली है 2017 में, 'मेरी प्यारी बिंदू'. तो फिल्म के डायरेक्टर चाहते हैं कि उनका एक गाना परिणीति गाए. इसलिए परिणीति लगी हैं सिंगिंग प्रैक्टिस में. वो भी आयुष्मान के साथ. वीडियो 'मुबारकें तुम्हें कि तुम' वाली लाइन से शुरू है. सुनिए. https://www.youtube.com/watch?v=ugKU3CS7tdk फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' की झलक: https://www.youtube.com/watch?v=zYJXUaHFDws
Advertisement
Advertisement
Advertisement