‘क्लासिक पाकिस्तानी हरकत. फास्ट फूड भी नकली है. वैसे ही जैसे इन जोकरों के आधे वादे नकली होते हैं.’ एक झल्लाए पाकिस्तानी ने अपने देश के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ को इन शब्दों से 'नवाजा' है. हुआ ये कि ख्वाजा साहब सियालकोट में ‘पिज्जा हट’ के एक नए आउटलेट का फीता काटने गए थे. बढ़िया प्रोग्राम हुआ. इसके फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए. फिर पता चला कि मंत्री जिस पिज्जा हट का उद्घाटन धूमधाम के साथ कर आए, वो नकली है. खुद पिज्जा हट-पाकिस्तान की ओर से बयान जारी करके बताया गया कि ख्वाजा साहब के साथ ‘मसखरी’ हो गई.
ख्वाजा आसिफ से नकली 'Pizza Hut' की मसखरी, फीता कटवाकर पूरे पाकिस्तान में नाक कटवा दी!
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में बड़े धूमधाम से जिस पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन किया वो नकली निकला. पिज्जा हट ने बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया है.


अब ये जानकारी नहीं है कि ख्वाजा आसिफ को ये बात पता थी या नहीं कि आउटलेट पिज्जा हट का फर्जी संस्करण है. वह तो फीता काटकर चलते बने. लेकिन, इसके कुछ घंटों बाद ही पिज्जा हट की ओर से एक स्पष्टीकरण आ गया कि ये आउटलेट असली नहीं है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा,
सियालकोट कैंटोनमेंट में जो आउटलेट खोला गया है, वो गलत तरीके से पिज्जा हट के नाम और ब्रांडिंग का इस्तेमाल कर रहा है. यह आउटलेट ‘पिज्जा हट पाकिस्तान’ या ‘Yum!’ Brands से किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है. यह पिज्जा हट इंटरनेशनल की रेसिपी, क्वालिटी और फूड सेफ्टी से जुड़े नियमों का पालन नहीं करता.
कंपनी ने ये भी कहा कि उसके ट्रेडमार्क के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उसने संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत की है. कंपनी ने बताया कि फिलहाल पाकिस्तान में पिज्जा हट के कुल 16 स्टोर हैं. इनमें से 14 लाहौर में हैं और 2 इस्लामाबाद में.

पिज्जा ब्रांड की ओर से आए स्पष्टीकरण और ख्वाजा आसिफ की फीता काटते फोटो लगाकर आदिल राजा नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया कि रक्षामंत्री ने सियालकोट में फर्जी पिज्जा हट के आउटलेट का उद्घाटन कर दिया. इस पोस्ट ने जैसे बरैया के छत्ते पर पत्थर मार दिया हो. भरे बैठे पाकिस्तानियों ने इसके बाद अपने रक्षामंत्री की जमकर क्लास ली और देश की राजनीति पर खूब व्यंग्य बाण छोड़े. एक गुस्साए यूजर ने लिखा,
‘कुछ असली बाकी रह गया है या नहीं इस सूबे (राज्य) में. हम पर अजीब वाहियात लोग थोप दिए गए हैं.’
आवेश लतीफ नाम के दूसरे यूजर ने लिखा,
वाह ख्वाजा साहब, जब डिफेंस, इकॉनमी और डिप्लोमेसी सब कंट्रोल में हैं, तो जाहिर है अगली प्रायोरिटी एक नकली पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन करना ही होगा.

एक यूजर ने लिखा, ‘कोई शरम-हया होती है या नहीं.’ अमल नाम की यूजर ने लिखा, ‘इंसान जाहिल हो पर इतना भी जाहिल न हो.’
शाहिद काजी ने लिखा, ‘एक नकली (बिना चुना हुआ) मंत्री एक नकली पिज्जा हट का ही उद्घाटन करेगा.’
कुछ लोगों ने ख्वाजा के निर्वाचन पर भी सवाल उठाए जो सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से आते हैं. उनके चुनाव पर आरोप लगते हैं कि पाकिस्तानी सेना ने धांधली करके उन्हें चुनाव जिताया है. इसीलिए कई कॉमेंट्स ऐसे आए, जिसमें ख्वाजा को ‘नकली मंत्री’ कहा गया.
वीडियो: सोशल लिस्ट: "खुद को शंकराचार्य साबित करें अविमुक्तेश्वरानंद", प्रयागराज माघ मेला में विवाद











.webp?width=275)

.webp?width=275)








