The Lallantop

इंडिया से पहले पाकिस्तान बना लेगा 'डिज्नीलैंड'

कई सालों से इंडिया-पाकिस्तान दोनों ही डिज्नीलैंड जैसी रोमांचक जगह बनाना चाह रहे थे. बाजी पाक ने मार ली.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
'लिटिलपना' याद है? जब बचपन में हम मेले और सर्कस जाकर चहकने लगते थे. अब चहकने के लिए वॉटर पार्क और एसल वर्ल्ड टाइप जगहों का जुगाड़ है. ऐसा ही एक जाबड़ सा पार्क है, 'डिज्नीलैंड'. कैलिफॉर्निया में है. 1955 में 17 मिलियन डॉलर में बना था. यानी आज के करीब 770 करोड़ रुपये. एक दिन की टिकट करीब 7 हजार रुपये. तो जो ये डिज्नीलैंड है. ऐसा ही एक थीम पार्क आपके दिल के करीब के एक देश में बनने जा रहा है. पाकिस्तान. पाकिस्तान के लाहौर में जल्द ही डिज्नीलैंड बनेगा. चीन की कंपनी 'गोल्डन बीन' बनाएगी. वक्त लगेगा करीब 2 साल. रुपये खर्च होंगे 3200 करोड़. लाहौर और इस्लामाबद को जो एम-2 मोटरवे जोड़ता है. वहीं बनेगा काला शाह काकू के पास. भाईजी ये पार्क पाकिस्तान का पहला डिज्नीलैंड स्टाइल थीम पार्क होगा. disneyland पाकिस्तान की पंजाब सरकार जमीन और जुगाड़ मुहैया कराएगी. इस पार्क में फाइव स्टार होटल, बिजनेस, शॉपिंग सेंटर, फाड़ू झूले सब होंगे. पार्क में करीब 3200 अपार्टमेंट भी बनेंगे. बोले तो एक बार कोई घुसा तो 'फीलिंग तृप्त' का लेबल लेकर ही लौटेगा. पार्क करीब 320 से 350 एकड़ में बनेगा.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement