दिल्ली में 31 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. देश के नए संसद भवन में भी जलभराव देखने को मिला. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 1200 करोड़ रुपये खर्च करके बनाए गए नए संसद भवन की लॉबी में छत से पानी टपकता हुआ नजर आया है. इस पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए नई संसद के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने भी प्रतिक्रिया दी है.
नए संसद भवन की छत से टपका पानी, वीडियो शेयर कर विपक्ष ने कसे तंज, जवाब क्या आया?
New Parliament Building की छत से पानी टपकने पर कांग्रेस समेत अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी ने भी तंज कसा है.

संसद के वीडियो में देखा जा सकता है कि छत से टपकते पानी को फैलने से रोकने के लिए एक बकेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, संसद भवन के कैंपस में, जहां से सांसदों की आवाजाही होती है, वहां गेट पर भी जलभराव की तस्वीरें सामने आईं. विपक्षी दल पुरानी संसद बिल्डिंग से इसकी तुलना कर हैं. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर बी ने तो इस पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देने की चेतावनी तक दे दी.
तमिलनाडु के विरुधुनगर सीट से कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर बी ने X पर पोस्ट कर लिखा,
‘बाहर पेपर लीकेज, संसद में वॉटर लीकेज. राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद की लॉबी में पानी का लीकेज चौंकाने वाला है. संसद के नए भवन में ऐसा होना मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है. ये पूरा घटनाक्रम इसका निर्माण पूरा होने के महज एक साल बाद ही सामने आया है.’
कांग्रेस सांसद ने इसे गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि वो इस संबंध में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देंगे.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नई संसद की छत से पानी टपकने पर सवाल उठाए. उन्होंने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
‘इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है. जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनके सोच-समझकर बनाए गए डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…'
आम आदमी पार्टी ने भी सरकार पर कटाक्ष करते हुए X पर लिखा,
‘₹1200 करोड़ से बनकर तैयार हुई संसद को अब ₹120 की बाल्टी का ही सहारा है.’
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने भी नई संसद में हुए जलभराव का वीडियो पोस्ट करते हुए X पर लिखा,
लोकसभा सचिवालय की सफाई‘₹1200 करोड़ की लागत से बिना किसी विशेष आवश्यकता के प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अहंकार की पूर्ति के लिए आम नागरिकों के पैसों से विश्व का पहला ऐसा संसद भवन बनवाया है जिसमें पानी भी भर जाता है और छत से पानी रिसता-टपकता भी है!’
नए संसद भवन में पानी के रिसाव को लेकर हो रही राजनीति के बीच लोकसभा सचिवालय ने इस मामले पर अपनी बात रखी है. लोकसभा सचिवालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया,
‘ग्रीन पार्लियामेंट की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए लॉबी सहित भवन के कई हिस्सों में कांच के गुंबद उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि संसद के रोजमर्रा के कामकाज में प्राकृतिक रोशनी का पर्याप्त उपयोग किया जा सके. बुधवार को भारी बारिश के दौरान इमारत की लॉबी के ऊपर जो कांच के गुंबद हैं, उनको ठीक करने के लिए इस्तेमाल होने वाला पदार्थ थोड़ा हट गया, जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हो गया. हालांकि, समस्या का समय पर पता चल गया और तुरंत सुधारात्मक उपाय किए गए.'
सचिवालय ने आगे बताया कि इसके बाद पानी का कोई और रिसाव नहीं देखा गया. इसी तरह मकर द्वार के सामने जमा पानी भी तेजी से निकल गया.
वीडियो: दिल्ली में भारी बारिश के दौरान हुए जलभराव से नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत