आज से 10-15 साल पहले तक कमाई का मतलब था नौकरी या बिज़नेस. फिर आया डिजिटल दौर. इसने लोगों के बैंक बैलेंस की परिभाषा ही बदल दी. वीडियो बनाओ, फोटो खींचो और इंटरनेट पर डालो. अगर कॉन्टेंट बार-बार वायरल हुआ तो एक वक्त ऐसा भी आएगा जब नोटों की गड्डियां गिनने का वक्त ही नहीं मिलेगा! ऐसे में जब ज़िंदगी आपको पे-चेक टू पे-चेक चलने पर मजबूर कर दे, तो कुछ लोग बजट बनाते हैं और कुछ... सीधे OnlyFans जॉइन कर लेते हैं! कुछ ऐसा ही किया न्यूज़ीलैंड की लैला केली ने. उन्होंने बैंक की कुर्सी छोड़ी और एक्स-रेटेड प्लेटफॉर्म का माउस पकड़ लिया. और देखते ही देखते मामूली कमाई से सीधा ढाई लाख डॉलर क्लब में एंट्री मार ली. कभी कॉर्पोरेट मीटिंग्स में उलझी रहने वाली लैला अब कहती हैं, “अब डेस्क से नहीं, डिमांड से बंधी हूं.”
'वर्क लाइफ बैलेंस' के लिए बैंक की नौकरी छोड़ OnlyFans पर पोर्न स्टार बनी, पति भी सहमत
34 साल की लैला ने बताया कि वह अपनी बैंक की जॉब से बंधी नहीं रहना चाहती थीं. वह बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस चाहती थीं. साथ ही वह अपनी आय भी बढ़ाना चाहती थीं. इसके अलावा वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहती थीं. लैला ने कहा कि बैंक की नौकरी से उन्हें घर खरीदने की कोई उम्मीद नहीं थी.
.webp?width=360)
news.com.au से बात करते हुए 34 साल की लैला ने बताया कि वह अपनी बैंक की जॉब से बंधी नहीं रहना चाहती थीं. वह बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस चाहती थीं. साथ ही वह अपनी आय भी बढ़ाना चाहती थीं. इसके अलावा वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहती थीं. लैला ने कहा कि बैंक की नौकरी से उन्हें घर खरीदने की कोई उम्मीद नहीं थी. जिस समय उन्होंने कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ी थी, तब वह सालाना 65 हजार डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) कमा रही थीं.
लैला ने बताया कि न्यूज़ीलैंड में कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी ज़्यादा है. ऐसे में उनकी बैंक की नौकरी से घर खरीदना महज एक सपना होता. वहीं एडल्ट इंडस्ट्री में आने के बाद उनकी सालाना आय 2.5 लाख डॉलर से अधिक हो गई. भारतीय रुपये में करीब 1 करोड़ 25 लाख. इससे वह अपने लिए एक घर खरीद पाईं.
बैंक ने लोन देने से मना कर दिया
एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के दौरान लैला को बैंकों से होम लोन लेने में काफी दिक्कत आई. उन्होंने बताया कि दस्तावेज पूरे होने के बावजूद एक बैंक ने सिर्फ उनके पेशे के कारण उनके लोन के डॉक्यूमेंट को रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि उनके पास एक शानदार ब्रोकर था, जिसने उनके लिए लड़ाई लड़ी. लैला ने बैंक के इस रवैये पर कहा कि ऐसे संस्थान वेप या जुए के व्यवसाय में लगे लोगों को लोन देते हैं, उनके रिकॉर्ड नहीं देखते... लेकिन हमें पेशे के आधार पर परखा जाता है.
पति क्या सोचते हैं?
लैला केली ने साल 2023 और 2024 में 'न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ पोर्न स्टार' का खिताब हासिल किया है. LADbible की रिपोर्ट के मुताबिक लैला ने बताया कि इस बारे में उनके 19 साल के पति क्या सोचते हैं. लैला को उनके पति ने एक साल के लिए ‘हॉल पास’ दिया है. इसका मतलब यह है कि लैला इस साल देशभर में जितने चाहे उतने पुरुषों के साथ संबंध बना सकती हैं. इससे साफ है कि उनके पति लैला के काम से पूरी तरह सहमत हैं.
लैला का कहना है कि उनके पति ने इस फैसले को उनकी शादी को 'मजेदार' बनाने का एक दिलचस्प तरीका बताया है. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने अनुभवों को अपने फैंस के साथ ऑनलाइन साझा करना चाहते हैं.
लैला ने कहा कि उनके पति को उन्हें दूसरों के साथ देखने से उन्हें ईर्ष्या नहीं होती. पोर्न स्टार ने बताया कि उनके वैवाहिक जीवन में ईमानदारी और संवाद सबसे अहम हैं. उन्होंने अपने पति को ‘पूरी तरह सहयोग देने वाला’ बताया. लैला की कमाई इतनी ज्यादा है कि उनके पति भी साथ मिलकर पूरा समय इस इंडस्ट्री में देते हैं.
वीडियो: Microsoft में आई गड़बड़ी, पूरी दुनिया में फ्लाइट, रेल, बैंक... सब ठप!