The Lallantop

बेटी को अश्लील बातें बोलीं, रोकने पर मां को पीट-पीटकर मार डाला

मां का गुनाह बस इतना था कि अपनी बेटी को छेड़ने वालों का विरोध किया था.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एक मां को कुछ लड़कों ने मिलकर मार डाला क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी को 'छेड़ने' वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी.
ये घटिया हरकत हुई है ओडिशा के गंजम डिस्ट्रिक्ट में. जहां कुछ लड़कों ने एक लड़की पर भद्दे कमेंट पास किए थे.
लोकल लोगों की मानें, तो जब लड़की के मम्मी-पापा खेतों में काम करने गए थे, लड़कों ने उन पर अटैक कर दिया. लड़की के पापा तो किसी तरह बच निकले, उसकी मां कमला को लोहे की छड़ से पीट-पीटकर मार डाला गया. आस-पास के लोग दोनों को अस्पताललेकर गए. पापा का तो इलाज हुआ. मम्मी को मरा हुआ डिक्लेयर कर दिया गया.
भीड़ ने पुलिस स्टेशन में गाड़ी जला दी.
भीड़ ने पुलिस स्टेशन में गाड़ी जला दी.

औरत की मौत के बाद से लोगों में गुस्सा भड़का हुआ है. लोगों ने सड़क ब्लॉक कर विरोध प्रदर्शनकिया. और मनोज नाहक नाम के आदमी पर मर्डर का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ़्तारी की मांग की. इसके अलावा पोलासरा पुलिस स्टेशन को घेर कर एक गाड़ी जला दी. जब तक वहां के डीजी ने एक सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड नहीं कर दिया, लोगों ने सड़क को छोड़ा नहीं.
एरिया में तनाव है. ये खबर कल अखबारों में आ जाएगी. लेकिन उस सच का क्या, जिसका ये रूप आज हम देख रहे हैं. जिसमें लड़की को हैरेस कर शर्मिंदा होना तो दूर, उसकी मां को मार डाला जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement