हरियाणा (Haryana) के नूह (Nuh) में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. हिंदू संगठन आज 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने पर अड़े हैं. जबकि प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बल (RPF) की तैनाती कर दी गई है. नूह के नलहड़ शिव मंदिर के डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र तक भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. इसी मंदिर पर शोभायात्रा के दौरान 31 जुलाई को हिंसा फैली थी. आज इस मंदिर में सिर्फ स्थानीय लोगों को ID देखकर एंट्री दी जा रही है. VHP की यात्रा की चेतावनी को देखते हुए नूह प्रशासन ने एहतियातन स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है. इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है. धारा 144 भी लागू कर दी गई है. ताजा जानकारी ये है कि बातचीत के बाद पुलिस ने VHP के कुछ लोगों को जलाभिषेक की अनुमति दे दी है.
नूह में जल चढ़ाने की इजाजत मिली, VHP के कौन लोग नलहड़ मंदिर जा रहे?
VHP की यात्रा निकालने की धमकी के बाद नूह को छावनी बना दिया गया, बातचीत के बाद अब क्या नतीजा निकला?

आजतक के मुताबिक नूह में प्रशासन ने VHP के 11 लोगों को नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति दे दी है. संगठन का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से ये 11 लोग शोभायात्रा में शामिल होंगे. VHP ने भी अपनी यात्रा को प्रतीकात्मक तौर पर पूरा करने की बात कही है.
संगठन के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा,
'आज सावन महीने के आखिरी सोमवार पर हम साधुओं के आशीर्वाद से जलाभिषेक की शुरुआत कर रहे हैं. आज हमारे नेता (आलोक कुमार) नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां जलाभिषेक करेंगे. हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे. सरकार और जी20 की तैयारियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया है.'

इस यात्रा को लेकर नूह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया,
"हमने सोमवार, 28 अगस्त को यात्रा के लिए कोई इजाजत नहीं दी है. हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं. धारा 144 लागू कर दी गई है. फोर्स की तैनाती कर दी गई है. पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां, हरियाणा सशस्त्र पुलिस की तीन कंपनियां और 657 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.''
हरियाणा ADG लॉ ममता सिंह ने कहा,
'सिर्फ समूह बनाकर मंदिर जाने पर रोक है. लोगों को जलाभिषेक करने पर कोई रोक नहीं लगी है. स्थानीय लोग जलाभिषेक के लिए आ रहे हैं. आज सावन का आखिरी सोमवार है. लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए स्थानीय लोगों को पूजा की अनुमति दी गई है. हालांकि, कर्फ्यू भी लगा है. इंटरनेट बंद किया गया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें:- नूह दंगे में अनीश ने रविंदर को जिस घर में छुपाकर बचाया, उस पर चला बुलडोजर!
हरियाणा पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने एएनआई से कहा,
"हम नूह-गुरुग्राम बॉर्डर पर संदिग्ध लोगों को चेक कर रहे हैं, ताकि कोई असामाजिक तत्व यहां से न आए. हम लोगों की आईडी प्रूफ देखकर उन्हें जाने दे रहे हैं. जो लोग दूसरे रास्ते से जा सकते हैं, हम उन्हें वापस भेज रहे हैं."
उधर, इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हरियाणा की BJP सरकार के आदेश के खिलाफ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि BJP धमकी देने वाले इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस हो गई है.आगे कहा कि अगर नूह में फिर से हिंसा हुई तो इसकी जिम्मेदार सिर्फ हरियाणा की भाजपा सरकार होगी.
वीडियो: नूह कांड के बाद घसीटकर बिट्टू बजरंगी को ले गई पुलिस से किसने की थी शिकायत?