The Lallantop

गडकरी की भगवंत मान को चिट्ठी, कहा- 'सुधार नहीं हुआ तो पंजाब के 8 हाईवे प्रोजेक्ट बंद कर देंगे'

Transport Minister नितिन गडकरी ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI) के अधिकारियों, ठेकेदारों और कर्मचारियों की सुरक्षा का सवाल उठाया है. उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि अगर स्थिति नहीं सुधरती तो NHAI 14,288 करोड़ की लागत वाली आठ हाईवे प्रोजेक्ट्स रद्द कर देगा.

Advertisement
post-main-image
नितिन गडकरी ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. नितिन गडकरी ने एक पत्र लिखकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दी है. गडकरी ने पत्र में कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. और अगर सुधार नहीं किया गया तो NHAI 14,288 करोड़ रुपये की लागत वाले आठ हाईवे प्रोजेक्ट्स रद्द कर देगा.

Advertisement

नितिन गडकरी ने भगवंत मान को लिखे पत्र में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI) के अधिकारियों, ठेकेदारों और कर्मचारियों की सुरक्षा का सवाल उठाया है. उन्होंने पत्र में हाल ही में दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान हुई दो घटनाओं का जिक्र किया है. NHAI पंजाब में दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे सहित ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग कॉरिडोर डेवलप कर रहा है.

नितिन गडकरी ने पत्र में जालंधर और लुधियाना जिले में हुई घटनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा,  

Advertisement

जालंधर में एक इंजीनियर पर हमला हुआ है. हालांकि, इस मामले में FIR दर्ज की गई है. लेकिन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. लुधियाना में ही एक और घटना हुई है, जिसमें दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार के प्रोजेक्ट कैंप पर उपद्रवियों ने हमला किया. और प्रोजेक्ट कैंप और उनके कर्मचारियों को जिंदा जलाने की धमकी दी. इस मामले में NHAI के अधिकारियों के लिखित अनुरोध के बावजूद अबतक FIR तक दर्ज नहीं हुई है और ना ही उपद्रवियों पर कोई कार्रवाई हुई है.

नितिन गडकरी ने आगे लिखा कि पंजाब में हाल में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर एक बैठक हुई थी. जिसमें पंजाब सरकार ने कानून व्यवस्था और भूमि अधिग्रहण से जुड़े लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का आश्वासन दिया था. लेकिन इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. और स्थिति पहले से भी खराब हो गई है.

नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा कि लंबित मुद्दों और कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के चलते कई ठेकेदारों ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का अनुरोध किया है. नितिन गडकरी ने आगे बताया कि पंजाब में 3,263 करोड़ की लागत से बनने प्रोजेक्टस पहले ही बंद किए जा चुके हैं. और अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है तो NHAI के पास ₹14,288 करोड़ की लागत वाली आठ हाईवे प्रोजेक्ट्स को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें - नितिन गडकरी ने इंश्योरेंस पर निर्मला सीतारमण को ऐसी चिट्ठी लिखी जिसकी मांग हर कोई कर रहा था

नितिन गडकरी के पत्र को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. अकाली दल के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने X पर लिखा, 

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की कानून-व्यवस्था नियंत्रण से बाहर हो गई है.जिससे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर सीधा खतरा मंडरा रहा है. ठेकेदार सुरक्षा चिंताओं और अनसुलझे भूमि अधिग्रहण मुद्दों का हवाला देकर पीछे हट रहे हैं. जिससे पूरे राज्य में विकास ठप हो गया है. इंजीनियरों पर हमले और परियोजना स्थलों पर हमले सहित बार-बार चेतावनी के बावजूद, राज्य सरकार निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रही है. पंजाब सरकार की लापरवाही पंजाब के इंफ्रास्ट्रक्चर और भविष्य को खतरे में डाल रही है. एक असफल मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और जेल मंत्री भगवंत मान पंजाब के लिए बहुत महंगे साबित हो रहे हैं.

वहीं पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के बाद पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने नितिन गडकरी पर निशाना साधा है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक है. और भूमि अधिग्रहण एक अलग मामला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून आने के बाद से पंजाब के किसानों में नाराजगी है.

वीडियो: नितिन गडकरी के पास कहां से आ रहा एक्सप्रेसवे बनाने का पैसा?

Advertisement