The Lallantop

निक्की के मर्डर में शामिल थे साहिल के पिता, भाई, दोस्त, प्लान बहुत शातिर था!

...और आरोपियों को कोई पछतावा भी नहीं है!

Advertisement
post-main-image
आरोपियों के नाम (बाएं से दाएं) नवीन, आशीष, वीरेंद्र, साहिल, अमर और लोकेश (फोटो: आजतक)

निक्की मर्डर केस (Nikki Murder Case). जब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था, तब आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) ने पुलिस से बताया था कि उसने अकेले इस हत्या को अंजाम दिया. लेकिन फिर इस मामले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनपर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है. इन 5 आरोपियों में साहिल के पिता, दो कजिन्स और दो दोस्त शामिल हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, ऐसा लगता है गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर पहले से तैयार थे. 

Advertisement

आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि आरोपी तैयार थे कि अगर वे गिरफ्तार होते हैं, तो पूछताछ में पुलिस को क्या और कैसे जवाब देना है. सूत्रों का कहना है कि सभी 6 आरोपियों में से किसी को भी निक्की की हत्या का पछतावा नहीं है.

आरोप है कि साहिल गहलोत ने कार में निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या की थी. साहिल ने पहले कहा था कि वो निक्की के साथ लिव-इन में रहता था. हालांकि, जांच में पता चला कि साहिल ने निक्की से अक्टूबर, 2020 में शादी की थी. लेकिन साहिल के घरवाले इससे खुश नहीं थे. निक्की के साथ साहिल की शादी से नाखुश साहिल के परिवार ने दिसंबर, 2022 में उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. 

Advertisement
'निक्की का कुछ करो'

साहिल के साथ उसके पिता वीरेंद्र सिंह को पूरी तरह से हत्या की साजिश में शामिल माना जा रहा है. साहिल के पिता उसकी दूसरी शादी करवाना चाहते थे. जब निक्की को पता चला तो उसने साहिल से कहा था कि अगर उसने दूसरी शादी की, तो वो उस लड़की को सब बता देगी.

सूत्रों के मुताबिक, साहिल के पिता वीरेंद्र को पहले से पता था कि साहिल और निक्की शादी कर चुके हैं. साहिल के पिता ने उससे कहा था कि वो निक्की का कुछ इलाज करे वरना निक्की सब जगह बवाल कर देगी.

साहिल के कजिन्स पर क्या आरोप हैं?

इस मामले में पुलिस ने साहिल के दो कजिन आशीष और नवीन को भी आरोपी बताया है. नवीन साहिल की मौसी का लड़का है. वो दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन ने ही साहिल को जानकारी दी थी कि कानून से कैसा बचा जाए. उसी की सलाह पर साहिल ने निक्की की लाश को फ्रिज में रखा था. वहीं साहिल ने निक्की की हत्या के दौरान जिस कार का इस्तेमाल किया, वो उसके कजिन आशीष की थी.

Advertisement

इसके अलावा साहिल के दो दोस्त अमर और लोकेश भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. दूसरी लड़की से साहिल की सगाई पर निक्की से छुटकारा पाने की प्लानिंग में सभी आरोपी मौजूद थे. साहिल ने इन सभी लोगों को हत्या के बारे में जानकारी दी थी. सभी आरोपियों को निक्की की हत्या और उसकी लाश छिपाए जाने की जानकारी थी.

वीडियो: साहिल ने निक्की से 2020 में की थी शादी, फिर क्या हुआ कि मर्डर कर दिया?

Advertisement