The Lallantop

आलू भुजिया, बर्फ और कॉन्डम... 31 दिसंबर की रात लोगों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया?

भुजिया, चिप्स, बर्फ और कॉन्डम का तो समझ आता है, New Year पर नई अंडरवियर की डिमांड देख तो Blinkit के CEO भी चौंक गए.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (Aaj Tak)

अगर 10 मिनट में सामान घर पहुंचाने वाली कंपनियां ना होतीं तो नए साल की पार्टी का क्या होता! 31 दिसंबर की रात Blinkit और Swiggy Instamart जैसे प्लेटफॉर्म्स न्यू ईयर पार्टी के इंतजाम में वरदान साबित हुए. किसी की बर्फ खत्म हो गई थी तो किसी के पास भुजिया कम पड़ गई. किसी के पास चाय बनाने को दूध नहीं था तो किसी के यहां पनीर की सब्जी बनाने का प्लान बन गया. इन सबकी इज्जत बचाई ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों ने. इतना ही नहीं, कुछ लोगों के प्लैन बड़े थे लेकिन प्लानिंग छोटी. किसी को कॉन्डम चाहिए था, किसी की हैंडकफ्स और ब्लाइडफोल्ड. कुछ लोगों को तो अंडरवियर की भी 'आक्समिक' जरूरत आन पड़ी. इनकी भी जरूरतों का ख्याल रखा गया. समय पर सामान पहुंचाया गया ताकि जश्न में व्यवधान आ सके.

Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर पूरा ब्योरा साझा किया है. उन्होंने बताया कि न्यू ईयर पार्टी से पहले लोगों ने क्या-क्या और कितना ऑर्डर किया. 31 दिसंबर की रात 8 बजे तक Blinkit पर सवा दो लाख से ज्यादा आलू भुजिया के पैक्स ऑर्डर हुए. 45 हजार से ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स के कैन ऑर्डर हुए. 6,834 पैकेड बर्फ ऑर्डर हुई. यानी शराब पीने वालों ने सिर्फ बॉटल खरीदने की जहमत उठाई, बाकी सब घर बैठे ही मंगाया है.

बर्फ की भारी डिमांड Swiggy Instamart पर भी देखी गई. कंपनी के को-फाउंडर फानी किशन ने X पर बताया, ‘रात 7:41 पर 119 किलो बर्फ एक मिनट में डिलीवर हो रही थी.' Swiggy Instamart पर तो 853 पैकेट चिक्स एक मिनट में ऑर्डर होते दिखे. इस प्लेटफॉम पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 5 आइटम्स में दूध, चॉकलेट, अंगूर, पनीर और चिप्स शामिल थे.

न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी BigBasket की भी मौज रही. कंपनी ने बताया कि डिस्पोजेबल कप-प्लेट की बिक्री में 325% और नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स में 552% की बढ़ोत्तरी हुई.

कॉन्डम की भारी डिमांड

31 दिसंबर की दोपहर तक Swiggy Instamart ने 4,779 पैकेट कॉन्डम डिलीवर किए. रात होते-होते Blinkit ने 1.2 लाख पैकेट्स कॉन्डम डिलीवर किए. इस बीच अलबिंदर ढिंढसा से किसी ने पूछ लिया कि किस फ्लेवर का कॉन्डम सबसे ज्यादा बिका तो उन्होंने पूरा लेखा-जोखा निकाल कर रख दिया. नए साल में चॉकलेट्स तो खूब बिकी ही चॉकलेट फ्लेवर कॉन्ड्स की भी भारी डिमांड रही.

Swiggy Insta पर एक ग्राहक ने ब्लाइंडफोल्ड(आंखों पर बांधने वाली काली पट्टी) और हैंडकफ्स भी ऑर्डर किए. इस बीच न्यू इयर की पार्टी से पहले अंडरवियर की भी बड़ी डिमांड देखी गई. Blinkit पर उतनी चड्ढियां हफ्ते भर में नहीं बिकीं जितनी 31 दिसंबर को बिक गईं.

वीडियो: Vlog: क्या लल्लनटॉप वाले कर पाएंगे अपने न्यू ईयर रिसोलुशन पूरे?