अंजर मंजर कीली कंजर सरबत सीली संजर नात-नात की रात रतिली मरहब मेला मंजर खो गए हैं दिन जो वो कहां हैं बिछ गए वो सातों आसमां हैं मैंने चांद को पिछले हफ्ते ऐसा कहते हुए सुना है सुन सुन सुन सुन सुन सुन सुन सुन सुन ध्यान से रोशनी ही धूप की जुबान है धम धम धम धम धकाक धम धम अंजर मंजर कीली कंजर सरबत सीली संजर नात-नात की रात रतिली मरहब मेला मंजर धम धम धम धम धकाक धम धम धम धम धम धम धकाक धम धम सुन सुन सुन सुन सुन सुन सुन सुन सुन ध्यान से रोशनी ही धूप की जुबान है लाल-लाल बादलों पे देखो दोस्तों के पांव के निशां हैं तीसरे पहर का ध्रुव तारा इक शहर का खोया बादशाह है धम धम धम धम धकाक धम धम
'रोशनी ही धूप की जुबान है, धकाक धम धम'
नई फिल्म आ रही है 'जुबान'. 'मसान' वाले विकी कौशल की. नया गाना रिलीज हुए. सुनें और पढ़ें.
Advertisement

फोटो - thelallantop
नई फिल्म आ रही है 'जुबान'. 'मसान' वाले विकी कौशल लीड रोल में है. साथ में है 'क्या सुपरकूल हैं हम' वाली साराह जेन डियाज. फिल्म 4 मार्च को रिलीज होगी. इसका एक गाना रिलीज हुआ है- 'धूप की जुबान'. वरुण ग्रोवर ने लिखा है. गाना सुनिए, उसके बोल पढ़ते हुए. https://www.youtube.com/watch?v=l7YomDrIHE0
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement