The Lallantop

तब्बू, कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'फितूर' का ट्रेलर

डायरेक्टर अभिषेक कपूर 'फितूर' के पहले बना चुके हैं 'काए पो चे' और 'रॉक ऑन!'

post-main-image
रिलीज हो गए हैं 'फितूर' के एक नहीं, दो नहीं, पूरे चार पोस्टर. फिल्म के चारों सितारों के. fitoor 1 fitoor 2 fitoor 3 fitoor 4 अभिषेक कपूर की ये फिल्म बनी है अंग्रेज उपन्यासकार चार्ल्स डिकेन्स की पॉपुलर नॉवेल 'ग्रेट एक्स्पेक्टेशंस' पर. फिल्म में हैं कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर. पर जिनको देखने का इंतजार ग्यारह मुल्कों के लोग कर रहे हैं वो हैं तबु. क्योंकि फिल्म में उनका लुक रिलीज हो कर पहले ही हंगामा मचा चुका है. https://twitter.com/taran_adarsh/status/683274591985270784 फिल्म रिलीज हो रही है 12 फरवरी को. और 4 जनवरी को आ गया है इसका ट्रेलर. देखिए फटाफट https://www.youtube.com/watch?v=FZLDoF7VfaQ