नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ गई है (New Delhi Railway Station Stampede). जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं. 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. लेडी हार्डिंग अस्पताल और लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों में 9 बिहार, 8 दिल्ली और एक हरियाणा से है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, 5 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत
New Delhi Railway Station Stampede: इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं. 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. लेडी हार्डिंग अस्पताल और लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में घायलों का इलाज चल रहा है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 15 फरवरी की रात प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर हुआ. यहां प्रयागराज जाने के लिए शाम 4 बजे से ही भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. बताया जा रहा है कि रात को करीब 8 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ना शुरू हो गई और भगदड़ मच गई. खबर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या 18 है. इस घटना ने रेलवे प्रशासन की भीड़ प्रबंधन क्षमता और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
रेलवे ने किया मुआवजे का एलानभगदड़ मचने के बाद प्रशासन ने प्रयागराज जाने के लिए 4 नई ट्रेनें चलाने का आदेश दिया. वहीं, रेल मंत्री ने भगदड़ की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने का एलान किया है. मृतकों के परिवारों को 10 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. वहीं, सामान्य रूप से घायल व्यक्ति को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लाशें पड़ी थीं, बच्चे कुचले जा रहे थे... कुंभ में दूसरी जगह भी मची थी भगदड़, चश्मदीदों ने सब बताया
आंखो ने क्या देखा?एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि एक-दूसरे को धक्का देते हुए यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे. कुछ यात्री ट्रेन के इंजन के आगे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सीढ़ियों पर से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते वक्त भी भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए कुछ यात्रियों की मौत दम घुटने से हुई, जबकि कुछ कुचलकर मारे गए.
वहीं, एक मृतक के परिजन ने बताया,
‘हम 12 लोग महाकुंभ जा रहे थे. हम प्लेटफ़ॉर्म पर भी नहीं पहुँचे थे, बल्कि सीढ़ियों पर थे... मेरी बहन सहित मेरा परिवार भीड़ में फंस गया था. हमने उसे आधे घंटे बाद पाया और तब तक वह मर चुकी थी…’
इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई बड़े मंत्रियों और नेताओं ने दुख जताया है.
वीडियो: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद धीरेंद्र शास्त्री का बयान आया सामने, VIP कल्चर के बारे में क्या बोले?