The Lallantop

नेपाली छात्रा सुसाइड: KIIT यूनिवर्सिटी के 5 स्टाफ मेंबर गिरफ्तार, छात्रों से बदसलूकी का आरोप

पुलिस ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें बताया गया कि प्रदर्शनकारी छात्रों को परिसर से हटाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कथित तौर पर बल का प्रयोग किया. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि यूनिवर्सिटी से जुड़े सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया.

Advertisement
post-main-image
KIIT में छात्रा की कथित आत्महत्या मामले में पुलिस ने यूनिवर्सिटी से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. (तस्वीर:इंडिया टुडे)

नेपाल की छात्र की कथित आत्महत्या के बाद मचे बवाल के बीच कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के 5 स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है. इनमें संस्थान के तीनों निदेशकों के अलावा दो सुरक्षा गार्ड शामिल हैं. वहीं, KIIT परिसर के बाहर लगे गमले और साइनबोर्ड को तोड़े जाने का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
5 गिरफ्तारी, KIIT के बाहर तोड़फोड़

KIIT में पढ़ने वाली नेपाल की छात्रा की कथित आत्महत्या के मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इससे पहले मृतक छात्रा के बैचमेट को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार हुए लोगों में यूनिवर्सिटी के तीनों निदेशक सिबानंद मिश्रा, प्रताप कुमार चंपाती और सुधीर कुमार रथ शामिल हैं. उनके अलावा दो सुरक्षा गार्ड रमाकांत नायक, जोगेंद्र बेहरा को भी गिरफ्तार किया गया है. पांचों के खिलाफ भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 115(2) (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 296 (अश्लील हरकत) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इंडिया टुडे के मुताबिक इससे पहले पुलिस ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें बताया गया कि प्रदर्शनकारी छात्रों को परिसर से हटाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कथित तौर पर बल का प्रयोग किया. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि यूनिवर्सिटी से जुड़े सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया. इससे कुछ छात्रों को चोटें आई हैं.

Advertisement

इस बीच KIIT परिसर के बाहर लगे गमले और साइनबोर्ड को तोड़े जाने का वीडियो भी सामने आया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मृतक छात्रा के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने भुवनेश्वर में KIIT परिसर के बाहर लगे पौधों और उसके साइनबोर्ड को तोड़ दिया. कुछ छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाला.

यह भी पढ़ें:KIIT प्रशासन ने मांगी माफी, आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया

Advertisement
नेपाल में भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान

नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय दूतावास ने इस संबंध में 18 फरवरी को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. इसमें लिखा गया है कि वे छात्रा की मौत और उससे जुड़ी घटनाओं के संबंध में ओडिशा सरकार के अधिकारियों के अलावा KIIT के साथ भी संपर्क में हैं. पोस्ट के मुताबिक,

“ओडिशा सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है और इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिए गए हैं. ओडिशा पुलिस ने मामले में निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जांच का भरोसा दिलाया है.”

वहीं, ओडिशा सरकार ने छात्रा की कथित आत्महत्या की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया है. यह पैनल कॉलेज अधिकारियों की कथित मनमानी, नेपाली छात्रों को परिसर खाली करने के लिए नोटिस जारी करने के कारणों और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल करेगा.

वीडियो: New Delhi Railway Station पर मची भगदड़ पर सामने आई रिपोर्ट, ये खुलासा हुआ...

Advertisement