The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kalinga institute of industria...

KIIT प्रशासन ने मांगी माफी, आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया

KIIT प्रशासन ने नेपाली छात्रों से दुर्व्यवहार करने और बलपूर्वक उनको कैंपस से निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी है. और इस मामले में दो सुरक्षाकर्मी और दो सीनियर हॉस्टल अधिकारियों को सस्पेंड किया है.

Advertisement
kp sharma oli nepal Kalinga institute of industrial technology
छात्रा के आत्महत्या के विरोध में नेपाली छात्रों ने प्रदर्शन किया था. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
18 फ़रवरी 2025 (Published: 03:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा (Odisha) के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक नेपाली छात्रा ने 16 फरवरी को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद नेपाली छात्रों ने कैंपस में यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन किया था. छात्रों ने आरोप लगाया कि एक भारतीय छात्र लड़की को प्रताड़ित कर रहा था. छात्रों के आरोप के बाद भी यूनिवर्सिटी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. और जबरदस्ती नेपाली छात्रों को कैंपस से बाहर निकाल दिया. इस मामले में नेपाली प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने हस्तक्षेप किया. जिसके बाद अब  KIIT प्रशासन ने एक्शन लिया है.

KIIT प्रशासन ने नेपाली छात्रों से दुर्व्यवहार करने और बलपूर्वक उनको कैंपस से निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी है. और इस मामले में दो सुरक्षाकर्मी और दो सीनियर हॉस्टल अधिकारियों को सस्पेंड किया है. इसके साथ ही KIIT प्रशासन ने नेपाली छात्रों से हॉस्टल में लौटने की अपील की है. उनकी तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया, हमारे सभी नेपाली छात्रों से अपील की जाती है कि वे कैंपस वापस लौट आएं. और फिर से क्लासेज जॉइन करें.

इस बीच विक्टिम छात्रा का परिवार भुवनेश्वर AIIMS पहुंच गया है. यहां पोस्टमार्टम के बाद छात्रा की बॉडी उनको सौंप दी जाएगी. छात्रा के पिता सुनील लामसाल ने कहा, 

यह बहुत दुखद घटना है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं क्या बोलूं? पुलिस यहां सहयोग कर रही है. हम न्याय चाहते हैं.

 

RFRETR
इंडिया टुडे

ये भी पढ़ें - KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा का शव मिला, हंगामे पर स्टाफ बोला- "फ्री में खिला रहे इन्हें"

आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

भुवनेश्वर के DCP पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने एक स्टूडेंट पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है. आरोपी छात्र पुलिस हिरासत में है. और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मृतक छात्रा का मोबाइल फोन, लैपटॉप और दूसरे गैजेट जब्त कर लिया है. और मामले की जांच कर रही है.

चचेरे भाई ने दर्ज कराया मामला

मृतक छात्रा के चचेरे भाई ने भुवनेश्वर के इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में अपनी बहन की कथित आत्महत्या का केस दर्ज कराया. उसने दावा किया कि यूनिवर्सिटी का एक छात्र उनकी बहन को ब्लैकमेल कर रहा था. मृतका की पहचान प्रकृति लामसाल के तौर पर हुई है. इस घटना के सामने आने के बाद नेपाली छात्र उग्र हो गए. 

वीडियो: दुनियादारी: भारत-नेपाल के बीच किन इलाकों को लेकर विवाद होता है, चीन की कितनी भूमिका?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement