The Lallantop

नेपाल में राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, पत्रकार सहित 2 की मौत, सड़क पर उतरी सेना

Nepal Clash: नेपाल में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के समर्थकों ने कई घरों, इमारतों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाईं.

Advertisement
post-main-image
इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई (फोटो: AP)

नेपाल में पूर्व राजा के समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए (Nepal Violence). इसके बाद सेना को बुलाया गया और काठमांडू के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया. वहीं, एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और माधव कुमार नेपाल ने पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि गद्दी पर दोबारा काबिज होने की महत्वाकांक्षा उनके लिए महंगी साबित हो सकती है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
राजतंत्र बहाली की मांग

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार, 28 मार्च की सुबह करीब 11:30 बजे काठमांडू के तिनकुने इलाके में राजशाही समर्थक रैली शुरू हुई. ये रैली संसद भवन की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रही थी, जहां निषेधाज्ञा लागू थी. यहां पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के समर्थक, 2008 में समाप्त किए गए राजतंत्र की बहाली की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, इमारतों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाईं. यहीं एक इमारत में विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे ‘एवेन्यूज़’ टेलीविज़न चैनल के पत्रकार सुरेश रजक की भी मौत हो गई. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस हिंसक झड़प में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नेपाल में हालात नाजुक, पुलिस फायरिंग में राजशाही समर्थक की मौत, काठमांडू एयरपोर्ट बंद, PM ओली ने आपातकालीन बैठक बुलाई

Advertisement

कई इलाकों में कर्फ्यू लागू

नेपाल के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर काठमांडू में हुई तोड़फोड़, आगजनी, लूटपाट और हिंसक झड़प के लिए पूर्व राजा और कमांडर दुर्गा प्रसाद को जिम्मेदार बताया है. कहा जा रहा है कि काठमांडू में राजतंत्र समर्थक आंदोलन सीधे-सीधे पूर्व राजा के निर्देश पर ही हो रहा है. दुर्गा प्रसाद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है.

PTI के मुताबिक, काठमांडू जिला प्रशासन ने शांतिनगर पुल और मनोहरा नदी पुल के बीच, कोटेश्वर, तिनकुने, हवाई अड्डा क्षेत्र, बानेश्वर चौक और गौशाला सहित कई इलाकों में कर्फ्यू की घोषणा की है. इस दौरान सार्वजनिक सभाएं, प्रदर्शन, बैठकें और धरना-प्रदर्शन बैन रहेंगे. हालांकि, टिकट दिखाने पर लोगों को एयरपोर्ट तक जाने की अनुमति दी गई है. 

वीडियो: नेपाल से कैसे बच निकला दाऊद इब्राहीम? शाही परिवार के नरसंहार की भी कहानी जान लीजिए

Advertisement

Advertisement