The Lallantop

नीना गुप्ता को सोशल मीडिया के जरिये 34 साल पुराना दोस्त मिला, अब पापा का रोल करते हैं

नीना इन्हें खोज खोज-खोजकर परेशान थीं.

Advertisement
post-main-image
नीना गुप्ता के फैन्स ने पोस्ट शेयर होने के कुछ घंटों के अंदर ही निखिल भगत को खोज निकाला.

नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. और खुद से जुड़ी कोई न कोई बात शेयर करती रहती हैं. 15 अक्टूबर को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपना 34 साल पुराना दोस्त खोज निकाला. उन्होंने 15 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की. जिसमें उनके साथ एक शख्स नजर आ रहा था. नीना ने इस फोटो के साथ लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'पुरानी यादें, त्रिकाल में मैं और निखिल. निखिल, तुम कहां हो. अब तुम कैसे दिखते हो?'

इस पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं : 


इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने निखिल को खोज निकाला. लोगों ने नीना को जानकारी दी कि निखिल को आखिरी बार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा में देखा गया था. उस फिल्म में उन्होंने दीपिका के पिता का रोल किया था.

Advertisement

नीना और निखिल भगत ने 1985 में आई फिल्म 'त्रिकाल' में एकसाथ काम किया था. इस पोस्ट को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इससे पहले उनका एक ट्विटर पोस्ट भी काफी वायरल हुआ था. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वो फिल्मों में काम तलाश रही हैं.

वो पोस्ट नीचे देख सकते हैं:


कहना पड़ेगा कि नीना सोशल मीडिया का काफी स्मार्टली इस्तेमाल कर रही हैं.

Advertisement



Video : दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी फिल्म छपाक की शूटिंग खत्म होने पर ये क्या किया!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement