पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम भगवंत मान को लेकर बड़ा दावा किया है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि 'कुछ भी छिपाया नहीं, सब सामने आ गया'. इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार, MSP, कर्ज और नौकरियों को लेकर तमाम आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.
'मेरे डिप्टी CM बनना चाहते थे भगवंत मान', नवजोत सिंह सिद्धू का AAP नेता पर बड़ा दावा
Navjot Singh Sidhu का कहना है कि अगर भगवंत मान सवाल करेंगे कि ऐसा उन्होंने उनसे कहां कहा था तो वो जगह भी बता देंगे. सिद्धू ने बताया कि मान के ऐसा कहने पर उन्होंने क्या जवाब दिया था.


वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के समय भगवंत मान उनके पास आए थे. उनके मुताबिक तब मान ने उनसे कहा था,
“पाजी मैं आपका डिप्टी सीएम बनना चाहता हूं. मुझे कांग्रेस जॉइन करवाकर अपना डिप्टी बना लो या फिर AAP जॉइन कर लो. अगर आप AAP में आना चाहते हैं तो फिर भी आपका डिप्टी बनने को तैयार हूं.”
सिद्धू का कहना है कि अगर भगवंत मान सवाल करेंगे कि ऐसा उन्होंने उनसे कहां कहा था तो वो जगह भी बता देंगे.
सिद्धू ने बताया कि मान के ऐसा कहने पर उन्होंने क्या जवाब दिया था. कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा,
“नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वचनबद्ध है. ये मुमकिन नहीं है. अगर आप आना चाहते हो तो वेलकम. दिल्ली जाकर भाई (राहुल गांधी) से बात करो. इसके बाद हमारी कोई बात नहीं हुई.”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी अफवाह थी कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सिद्धू राजनीतिक गुगली फेंक सकते हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू BJP जॉइन कर सकते हैं. वहीं सिद्धू ने सीएम भगवंत मान पर आरोप लगाया कि वो विमान और लग्जरी गाड़ियों में यात्रा करते हैं, लेकिन कर्ज का बोझ पंजाबियों के कंधों पर पड़ता है.
ये भी पढ़ें- 'CM की कुर्सी के लिए केजरीवाल किसी और को चाहते थे', नवजोत सिद्धू की पत्नी के दावे से हंगामा
सिद्धू की राजनीतिक गुगली!हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लग रहे हैं कि वो पंजाब में अपनी रैलियां आयोजित करके पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्हें कांग्रेस के पंजाब नेतृत्व के साथ बैठकों में भी नहीं देखा जा रहा. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के सीनियर नेताओं ने सिद्धू के हालिया आचरण को लेकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग भी की है.
वीडियो: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने CM चन्नी को अवैध खनन में शामिल बताया, नवजोत सिद्धू को कहा 'अनस्टेबल'















.webp)


