The Lallantop

'ट्रंप के टैरिफ के कारण मोदी ने पुतिन को फोन करके पूछा कि... ' नाटो के मुखिया ने बड़ा दावा किया

NATO के महासचिव ने दावा किया है कि भारत पर Donald Trump के लगाए टैरिफ का बहुत ज्यादा असर पड़ा है. उन्होंने कहा है कि टैरिफ के कारण पीएम Narendra Modi ने पुतिन को फोन किया.

Advertisement
post-main-image
NATO प्रमुख ने बड़ा दावा किया है (फाइल फोटो: PTI)

‘नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन’ (NATO) के महासचिव मार्क रूट (Mark Rutte) ने दावा किया है कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ (Trump Tariff) का असर पड़ रहा है. इतना कि वो रूस से यूक्रेन के मामले पर स्पष्टीकरण मांगने लगा है. मार्क रूट ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ के कारण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बता दें कि ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया है कि रूस से तेल खरीदकर वो यूक्रेन युद्ध में रूस की आर्थिक मदद कर रहा है. इसी का हवाला देते हुए भारत पर 50 प्रतिशत का भारी अमेरिकी टैरिफ लगाया गया. पिछले दिनों इस मामले को लेकर भारत और अमेरिका के बीच नए सिरे से बातचीत की शुरुआत हुई. अब इसी मामले पर मार्क रूट का बयान आया है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान, न्यूज चैनल CNN से बात करते हुए उन्होंने कहा,

भारत पर ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया है, रूस पर उसका बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है. भारत-रूस फोन पर बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुतिन से कह रहे हैं कि वो यूक्रेन को लेकर अपनी रणनीति समझाएं. क्योंकि भारत पर टैरिफ का असर पड़ रहा है.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक NATO महासचिव की इस टिप्पणी पर केंद्र सरकार या रूस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: शहबाज-मुनीर की US में बेइज्जती! ट्रंप ने कराया इंतजार, बोले- 'पता नहीं दोनों कमरे में हैं भी या नहीं'

भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद

ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया. इसके बाद अमेरिकी सरकार ने स्पष्ट कहा कि वो भारत को रूसी तेल खरीदने से रोकना चाहती है. इसके बाद डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया. ट्रंप ने NATO के सदस्य देशों से कहा कि वो चीन पर भारी टैरिफ लगाएं और रूस से तेल खरीदना कम करें.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले की खूब आलोचना हुई. क्योंकि भारत रूस से सबसे ज्यादा तेल खरीदने वाला देश नहीं है. इस फेहरिस्त में चीन का नाम सबसे ऊपर है. लेकिन ट्रंप ने चीन के खिलाफ कोई सीधी कार्रवाई नहीं की है. यहां तक कि युद्ध में शामिल देश रूस के खिलाफ भी वो कोई सीधा एक्शन नहीं ले पाए हैं. ट्रंप से जब बार-बार ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो भारत पर भारी टैरिफ लगाकर रूस के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर NATO देश चीन पर टैरिफ लगाते हैं और रूस से तेल खरीदना कम कर देते हैं, तो वो रूस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे.

भारत-रूस तेल व्यापार को लेकर अमेरिकी नाराजगी को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. केंद्र सरकार ने कहा कि ये फैसला भारत के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है. भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा है. इस बीच पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के रिश्ते सुधरेंगे और ट्रेड डील पर बात बन पाएगी.

वीडियो: दुनियादारी: UNGA स्पीच में दुनिया के संकटों को छोड़ अपना ही राग अलापने लगे ट्रंप

Advertisement