The Lallantop

नसीबो लाल खोलेंगी म्यूजिक की पाठशाला

नसीबो लाल पाकिस्तान की लीजेंडरी सिंगर. अपने करियर को स्पीड ब्रेकर मोड पर डाल, एकेडमी खोलने वाली हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
पाकिस्तान की लिजेंडरी सिंगर हैं नसीबो लाल. देस दुनिया से पार संगीत में इंट्रेस्ट रखने वाले उनको जानते होंगे. सुनते होंगे. लंबा वक्त बीत गया है उनको गाते. अब उनकी खुद के करियर को स्पीड ब्रेकर पर डालने की तैयारी है. एकदम से नहीं. धीरे धीरे. अब म्यूजिक एकेडमी खोलने का मन बना है. उसमें टाइम देंगी. पाकिस्तान के नए नवेले म्यूजिक कंपोजर्स, लिरिसिस्ट और सिंगर्स के हुनर को निखारेंगी. पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून को बताया. मुल्क ने उनको बहुत प्यार दिया है. उसे कुछ तो लौटाना भी चाहिए. मेरा सपना है कि मेरे देश का यूथ जो म्यूजिक में पकड़ रखता है. उसकी कला को दुनिया तक पहुंचने का मौका मिले. इसीलिए अपने म्यूजिक एलबम्स निकालने का काम कुछ दिन के लिए टाल दिया है. नसीबो को अगर गाते नहीं देखा सुना तो अभी देख लो यहीं. फिर पक्का तुम्हारे पास एक प्लेलिस्ट इनके नाम से सेव होगी https://www.youtube.com/watch?v=oap4CRHYtiU

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement