मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में तीन शावकों का जन्म हुआ है. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने X पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नामीबिया से लाई गई मादा चीता 'आशा' ने कूनो नेशनल पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया है. उन्होंने इसे ‘प्रोजेक्ट चीता’ की एक बड़ी सफलता बताया है.
कूनो नेशनल पार्क की 'आशा' ने जगाई आशा, 3 शावकों को दिया जन्म
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने X पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नामीबिया से लाई गई मादा चीता 'आशा' ने कूनो नेशनल पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया है.

ये भी पढ़ें- रेडियो कॉलर की वजह से कूनो में चीतों की मौत? प्रोजेक्ट चीफ ने अब क्या खुलासा किया?
भूपेन्द्र यादव ने शावकों का एक वीडियो और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
"यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया है. शावकों का जन्म नामीबियाई चीता आशा से हुआ है.
यह पारिस्थितिक संतुलन बहाल करने के लिए पीएम मोदी के प्रोजेक्ट चीता की जबरदस्त सफलता है.
इस प्रोजेक्ट में शामिल सभी विशेषज्ञों, कूनो वन्यजीव अधिकारियों और भारत भर के वन्यजीव प्रेमियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई."
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक शावकों को अगले कुछ महीनों तक वेटनरी डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा जाएगा. इन्हें बाड़े में कब छोड़ना है, इसका फैसला केंद्र सरकार की बनाई समिति ही निर्धारित करती है.
रिपोर्ट के मुताबिक कूनो नेशनल पार्क में 14 वयस्क चीते और चार शावक मौजूद है. इनमें 7 नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल हैं. वहीं 7 मादा चीतों में आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल हैं. इनमें से अभी केवल दो चीते ही खुले जंगल में मौजूद हैं, जो घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को दिख सकते हैं, जबकि बाकी सभी चीते अभी बड़े बाड़े में ही रखे गए हैं.
मादा चीता आशा से पहले पिछले साल मार्च में ज्वाला नाम की मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था, लेकिन कुछ ही दिनों में इनमें से 3 शावकों की मौत हो गई थी. वहीं चौथा शावक करीब 3 महीने तक वेटनरी डॉक्टरों की निगरानी में रहा और अब पूरी तरह स्वस्थ है.
बता दें कि 17 सितंबर 2022 को पीएम मोदी के जन्मदिन पर 8 चीते, जो नामीबिया से लाए गए थे. उन्हें कूनो में छोड़ा गया था. इसके बाद फरवरी 2023 में साउथ अफ्रीका से 12 चीते यहां छोड़े गए थे, लेकिन इनमें से 6 वयस्क चीतों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, इस बार कैसे गई जान?
वीडियो: मास्टरक्लास: कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत हुई, एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?