The Lallantop

जिन दो 'रहस्यमयी' खंभों को लोग एलियंस की हरकत बता रहे थे, अब वो गायब हो गए हैं!

अमेरिका के मोनोलिथ के लापता होने का राज भी पता चल गया है.

Advertisement
post-main-image
अमेरिका के यूटा में मिला ये मोनोलिथ 10 दिन के बाद लापता हो गया. इसके पीछे कौन था, पता चल गया है. (फोटो - AP)
अमेरिका और रोमानिया के बियाबान इलाकों में हाल ही में धातु के रहस्यमय खंभे (मोनोलिथ) मिले थे. एक के बाद सामने आए दोनों मोनोलिथ को लेकर तरह-तरह की कहानियां चलने लगी थीं. कुछ लोग इसे एलियंस की हरकत बताने लगे थे. ये सब चल ही रहा था कि कुछ ही दिनों के अंदर ये खंभे गायब हो गए. पहले अमेरिका वाला मोनोलिथ गायब हुआ, और अब खबर है कि रोमानिया का खंभा भी छूमंतर हो गया है.
यूटा के मोनोलिथ से गहराया था रहस्य
अमेरिका के यूटा इलाके के रेगिस्तान में पिछले महीने 18 नवंबर को पहला मोनोलिथ नजर आया था. हचिंग्स नाम के हेलिकॉप्टर पायलट भेड़ें गिनने के लिए चक्कर काट रहे थे, उसी समय उनकी टीम को चट्टानों से घिरी जगह पर तिकोना चमकता हुआ खंभा नजर आया. उन्होंने पास जाकर देखा. इसका वीडियो बनाया, जो यूट्यूब से लेकर हर जगह वायरल हो गया. ये विडियो देखिए-
The @UtahDPS
helicopter was assisting the @UtahDWR
in counting bighorn sheep in remote southern Utah Wednesday when the crew encountered something entirely 'out of this world'...@KSL5TV
#KSLTV
#Utah
1968 में हॉलीवुड के एक झामफाड़ डायरेक्टर स्टेनली क्यूब्रिक की फिल्म आयी थी- 2001: स्पेस ओडिसी. इस फिल्म में भी एक मोनोलिथ यानी चमचमाता हुआ पत्थर या धातु का खंभा दिखाया गया था. अमेरिका के ऊटा में जिस जगह हचिंग्स की टीम को ये मोनोलिथ मिला, वह भी बेहद बियाबान किस्म का इलाका है. वहां कई-कई किलोमीटर तक कुछ नहीं है सिवाय चट्टानों और जंगली जानवरों के. यहां हरियाली कम है और जो पहाड़ हैं, उन्हें देखकर लगता है जैसे मंगल ग्रह पर आ गए हों. ऐसे इलाके में धातु का खंभा देखकर लोग सोशल मीडिया पर इसे एलियंस से जोड़ने लगे थे. 
इस मोनोलिथ को लोग नुकसान ना पहुंचाएं, इसके लिए इसकी एग्ज़ैक्ट लोकेशन नहीं बताई गई थी. लेकिन एक इंस्टग्रामर डेविड ने उसका सटीक ठिकाना ढूंढ लिया. डेविड ने अपने इंस्टाग्राम पर ये भी बताया कि ये खंभा अल्यूमीनियम का बना है, और मैग्नेटिक नहीं है.


रोमानिया में मिला नया खंभा

यूटा में रहस्यमयी मोनोलिथ को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. इसी बीच, वहां से करीब 6 हजार मील दूर रोमानिया में एक और इसी तरह का खंभा लोगों की नजर में आया. ये रोमानिया के बैटका डौमनी हिल पर देखा गया. ये मोनोलिथ यूटा में मिले खंभे से थोड़ा अलग था. इस पर ग्रैफिटी (नक्काशी) बनी हुई थी. देखिए, इसका विडियो-

Advertisement

This monolith found in Piatra Neamt in Romania is similar to the one found in Utah. Read more at our website: https://t.co/L6vPd5hjvI
pic.twitter.com/4LP81Fa3fw


रोमानिया में कोई भी इस खंभे पर दावा करने नहीं आया. इसके बाद वहां के कल्चर और हेरिटेज डिपार्टमेंट ने इस मोनोलिथ की जांच शुरू कर दी. इसे बनाने वाले या इसके मालिक के बारे में पता नहीं चला. बताया गया कि जिस जगह ये मोनोलिथ मिला है, वो एक प्रोटेक्टेड आर्कियोलॉजिकल साइट है. बिना अनुमति लिए कोई भी वहां किसी तरह का निर्माण नहीं कर सकता.
 
इससे पहले कि इसके बारे में और बातें निकलकर सामने आतीं, ये अमेरिका के यूटा का मोनोलिथ गायब हो गया. इसके बाद अब खबर आई है कि रोमानिया के खंभे का भी अता-पता नहीं चल रहा है. यूटा का खंभा जहां 10 दिन में गायब हो गया था. वहीं. रोमानिया में मोनोलिथ महज 4 दिन के अंदर लापता हो गया. लोग दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि यूटा के ब्यूरो ऑफ़ लैंड मैनेजमेंट ने बताया कि खंभा गायब नहीं हुआ, कुछ लोग इसे उखाड़कर ले गए थे. 

ऐसे गायब हुआ था यूटा का मोनोलिथ


कॉलराडो के एक फोटोग्राफर ने भी इस मोनोलिथ के चोरी होने के वाकये को अपने कैमरे में कैद कर लिया था. रॉस बर्नार्ड्स वहां खंभे की तस्वीरें लेने गए थे. वहां उन्होंने देखा कि चार लोग वहां आये, और मोनोलिथ को तोड़ने लगे. थोड़ी ही देर में चारों ने मिलकर उसे उखाड़ दिया, और ले गए. रॉस ने इस पूरी घटना की तस्वीरें खींच लीं और अपने इंस्टाग्राम पर डाल दीं. 


मोनोलिथ की तस्वीरें वायरल होने के बाद से इसको लेकर तरह-तरह की बातें चल रही थीं. कोई इसे 2020 का रिसेट बटन बता रहा था, तो कोई इसे मजाकिया करतूत कह रहा था. म्यूज़ियम और अक्वेरियम चलाने वाली रिप्ली नाम की अमेरिकी कंपनी ने तो ऐलान कर दिया था कि जो कोई इंसान इस मोनोलिथ को कानूनी तौर अपना साबित कर देगा, उसे वो 10,000 डॉलर इनाम में देगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement