The Lallantop

उपचुनाव के बीच मुजफ्फरनगर में महिला पर पुलिस ने क्यों तानी बंदूक? अखिलेश के पोस्ट पर DM का जवाब

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें मुज्जफरनगर मेंं एक पुलिस अधिकारी एक महिला पर बंदूक ताने नज़र आए. इसको लेकर अखिलेश ने शासन-प्रशासन की आलोचना की थी. अब इलाके के डीएम का इस पर जवाब आया है.

Advertisement
post-main-image
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर से वायरल वीडियो पर SHO को निलंबित करने की मांग की. (तस्वीर:ANI/सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में लगे धांधली के आरोपों को लेकर दिन भर गहमागहमी रही. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें मुज्जफरनगर में एक पुलिस अधिकारी एक महिला पर बंदूक ताने नज़र आए. इसको लेकर अखिलेश ने शासन-प्रशासन की आलोचना की. अब इस पर मुजफ्फरनगर के जिला मजिस्ट्रेट का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि दो समुदायों के बीच हुए बवाल को शांत कराने गए पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके गए थे.

Advertisement
अखिलेश यादव का दावा

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक महिला और हाथ में रिवॉल्वर लिए एक पुलिसकर्मी बहस कर रहे हैं. महिला कहती है, “आपके पास गोली चलाने का आदेश नहीं है.” इस पर पुलिसकर्मी कहते हैं कि उनके पास आदेश है.

अखिलेश ने वीडियो पोस्ट करके लिखा, “मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं.”

Advertisement

“पुलिस पर पत्थर फेकने वालों पर कार्रवाई होगी”

अखिलेश यादव के पोस्ट पर मुजफ्फरनगर के डीएम ऑफिस के हैंडल से एक रिप्लाई किया गया. इसमें अखिलेश के लगाए गए आरोपों का खंडन है. डीएम ऑफिस ने लिखा,

“पुलिस को सूचना मिली थी कि ककरौली गांव में दो समूहों के बीच झड़प हो गई है. इसको शांत कराने के लिए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों समूहोंं को अलग करने का प्रयास किया. लेकिन इस दौरान पुलिस की टीम पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद हल्के पुलिसबल का इस्तेमाल किया गया.”

Advertisement

आगे लिखा है,

“मौके पर मौजूद ककरौली पुलिस स्टेशन इनचार्ज राजीव शर्मा ने दंगा विरोधी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए कानून व्यवस्था बनाने की कोशिश की. इस दौरान किसी को धमकाया नहीं गया. पुलिस पर पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ उचित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढ़ें:Exit Poll: महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बन रही सरकार? क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल?

यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को सुबह सात बजे से वोट डाले गए. शाम 5 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान का प्रतिशत सामने आया. मीरापुर में 57.02 प्रतिशत, मझवां में 50.41 प्रतिशत, खैर में 46.35 प्रतिशत, फूलपुर में 43.43 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.32 प्रतिशत, करहल में 53.92 प्रतिशत, कटेहरी में 56.69 प्रतिशत, गाजियाबद में 33.30 प्रतिशत और सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत वोट डाले गए. मतगणना 23 नवंबर को होगी. 

वीडियो: यूपी उपचुनाव में पुलिस अफसर ने महिलाओं पर तानी पिस्तौल, मामला समझ लीजिए

Advertisement