The Lallantop

क्लास में मुस्लिम बच्चे की पिटाई वाले केस में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को क्यों लगाई फटकार?

बेंच ने कहा कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देती, सरकार 'कुछ नहीं करेगी'.

Advertisement
post-main-image
सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित बच्चे की यूपी सरकार की ओर से काउंसलिंग न कराए जाने पर सख्त टिप्पणी की है. (फाइल फोटो: PTI)

सुप्रीम कोर्ट ने 10 नवंबर को एक मामले की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है. मामला मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में टीचर द्वारा क्लास में एक बच्चे को बाकी बच्चों से थप्पड़ लगवाने का है. वही मामला जिसका वीडियो इस साल अगस्त में वायरल हुआ था. टीचर ने बच्चे के धर्म का हवाला देते हुए दूसरे बच्चों से पिटवाया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पीड़ित बच्चे की यूपी सरकार की ओर से काउंसलिंग न कराए जाने पर सख्त टिप्पणी की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस ए.एस ओक और पंकज मिथल की बेंच ने कहा कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देती, सरकार 'कुछ नहीं करेगी'. कोर्ट ने 25 सितंबर के अपने पिछले आदेश के पालन में देरी पर निराशा जाहिर की. ये भी सवाल किया कि क्या इतनी देरी के बाद छात्र की काउंसलिंग का कोई मकसद पूरा होगा.

कोर्ट ने टिप्पणी की,

Advertisement

"जब तक हम आदेश नहीं देंगे, वो कुछ नहीं करेंगे. आपको स्टैंड लेना होगा कि आप कुछ करेंगे या केवल अपनी साख बचाना चाहते हैं. हमने 25 सितंबर को आदेश दिया था. अगर आपके राज्य में स्टूडेंट के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, तो अब तीन महीने बाद एक्सपर्ट काउंसलिंग का क्या मतलब है?"

यह देखते हुए कि घटना में शामिल किसी भी बच्चे के लिए कोई काउंसलिंग नहीं की गई थी, कोर्ट ने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) से काउंसलिंग के तरीके का सुझाव देने के लिए कहा है.

सुप्रीम कोर्ट महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें आरोपी स्कूल टीचर तृप्ता त्यागी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

Advertisement

इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर टीचर तृप्ता त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने एक मुस्लिम छात्र के धर्म का हवाला देते हुए, छात्र को क्लास के दूसरे बच्चों से थप्पड़ लगवाया था. टीचर पर आरोप हैं कि उन्होंने मुस्लिम बच्चों के बारे में अपमानजनक बातें की थीं.

वीडियो के सामने आने के बाद तृप्ता त्यागी ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि  उन्होंने छात्रों से अपने मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कहा था, लेकिन इसके पीछे उनका कोई सांप्रदायिक मकसद नहीं था.

यहां पढ़ें- 'मैंने गलती की... ', टीचर तृप्ता त्यागी ने अब बताया क्यों मुस्लिम छात्र को पिटवाया था?

Advertisement