मुंबई में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS Mumbai) का एक छात्र अपने किराए के फ्लैट में मृत पाया गया है (Student Found Dead). पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 23 अगस्त की रात को छात्र एक होटल में पार्टी करने गया था और वहां उसने शराब पी थी. अगली सुबह वो कथित तौर पर उठा नहीं जिसके बाद उसके रूम मेट्स उसे अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
मुंबई: किराए के फ्लैट पर मृत मिला TISS का छात्र, एक रात पहले पार्टी में 'खूब शराब' पी थी
Mumbai TISS: मृतक की पहचान 29 साल के अनुराग जायसवाल के तौर पर हुई है. वो लखनऊ का रहने वाला था और TISS के ह्यूमन रिसोर्स प्रोग्राम में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मृतक की पहचान 29 साल के अनुराग जायसवाल के तौर पर हुई है. वो लखनऊ का रहने वाला था और TISS में ह्यूमन रिसोर्स प्रोग्राम में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था. किराए के फ्लैट पर तीन रूम मेट्स के साथ रहता था. अनुराग के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वो 24 अगस्त की सुबह को करीब 3 बजे अपार्टमेंट में लौटे और सो गए. जब अनुराग सुबह तक नहीं उठा तो रूममेट उसे चेंबूर के एक अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी वाले होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि अनुराग ने उस रात इस हद तक शराब पी ली थी कि बारटेंडर को उसे रोकना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब कर्मचारियों ने उसे ड्रिंक देने से मना किया तो अनुराग ने दोस्तों के गिलास छीनकर उससे शराब पीना शुरू कर दिया. पुलिस को शक है कि अनुराग की मौत पार्टी के बाद शराब या उसमें मिले ज़हर से हुई है.
एक पुलिस अधिकारी ने मामले पर जानकारी दी,
अनुराग 23 अगस्त की रात को नवी मुंबई के वाशी में पार्टी के लिए गया था जहां 100 से ज्यादा छात्र मौजूद थे. उसने पार्टी में शराब पी थी. हमें रैगिंग की कोई सूचना नहीं मिली है. आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और हम आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उनके परिजन शव लेने के लिए लखनऊ से मुंबई पहुंच गए हैं.
TISS ने एक पोस्ट में लिखा,
गहरे दुख और भारी मन के साथ हम TISS मुंबई के HRM&LR के प्रथम वर्ष के छात्र अनुराग जायसवाल के निधन की घोषणा करते हैं. हम इस हृदयविदारक समय में अनुराग के परिवार के साथ हैं. अनुराग के परिवार के लिए प्रार्थनाएं हमेशा रहेंगी.
डीसीपी हेमराज राजपूत ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मृतक के रूममेट्स और पार्टी में मौजूद लोगों के डीटेल में बयान दर्ज किए जाएंगे. मामले की जांच जारी है.
वीडियो: उदयपुर में छात्रों के झगड़े के बाद कई जगह आगजनी, इलाके में बंद करने पड़े इंटरनेट