The Lallantop

Mumbai Indians कुर्सी बेच रही, दाम देखकर फैन्स बोले- 'रोहित खुद डिलिवरी करने आएगा'

कुर्सी का दाम देखकर लोगों की आंखें गोल हो गईं. फै़न्स ने खूब ट्रोल किया.

Advertisement
post-main-image
रोहित की टीम लाई नई चेयर, फै़न्स ने ट्रोल कर दिया! (MI Twitter/PTI)

क्रिकेट फैनहुड में लोगों ने क्या-क्या नहीं किया. किसी ने अपना पूरा शरीर रंग लिया. किसी ने बालों को तिरंगे में रंग लिया. किसी ने टीम की हार पर टीवी तोड़ दिया तो किसी ने बाल छिलवा लिए. पर क्या कोई फैन ऐसा कुछ करेगा, जो मुंबई इंडियंस करवाना चाहती है? पांच बार IPL जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर अपने फै़न्स के लिए एक नई पेशकश जारी की है. कह रही है कि उसके नाम और जर्सी के रंग वाली कुर्सी खरीदो विद डिस्काउंट.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

#30,000 की चेयर

मतलब मुंबई इंडियंस अब अपने नाम से स्पेशल चेयर बेच रही है. जर्सी, पैंट, बैनर्स और दूसरे मर्चेंडाइज़ के दिन गए, अब फैन हो तो सीधे चेयर खरीद डालो. ये ख़ास चेयर नीले और गोल्डन रंग की है जो मुंबई इंडियंस की जर्सी के ही रंग हैं. कुर्सी का दाम भी जान लीजिए. 44,999 रुपये. इस पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट देकर मुंबई की टीम इसे 29,999 रुपये में बेच रही है. एक बार में सारा रोकड़ा नहीं दे सकते तो छह महीने में नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर है. यानी आप इसे किश्तों पर भी ले सकते हैं.

मुंबई ने ट्वीट कर बताया,

Advertisement

तयार का, पलटन?

मुंबई इंडियंस की पहली चेयर के साथ मुंबई इंडियंस के लिए स्टाइल से चीयर करें. लिमिटेड समय का ऑफर है.

दाम में घपला

हालांकि अगर आप कुर्सी खरीदने के लिए दिए गए लिंक पर जाएंगे तो पता चलेगा कि उसका दाम असल में 35,000 रुपये है. 6,000 का फर्क! अब तो सोचना पड़ेगा. चेयर पर पांच साल की वारंटी है. लेकिन एक और दिक्कत है. इसे चीन में बनाया गया है. 

तो, अगर सच्चे मुंबई इंडियंस फैन हैं और चीनी उत्पादों के बहिष्कार के समर्थक भी नहीं हैं तो आप ही के लिए है ये कुर्सी. लेकिन खरीदी तो ट्रोलिंग हो सकती है. ऑलरेडी हो रही है. लोगों ने कुर्सी का दाम देखा तो उनकी आंखों की गोलाई बढ़ गई. एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया,

Advertisement

ईशान किशन और कैमरून ग्रीन पर खर्च की गई रकम से आप कितनी कुर्सियों फ्री में बांट सकते थे?

दूसरे ने लिखा,

माना MI फै़न्स हैं हम. पर गरीब है, अंबानी साहब समझने की गलती मत करो हमको.

एक और मजाकिया ट्वीट आया,

ये बड़ी यूनिक चेयर है. आप इसे बाइक की तरह भी यूज़ कर सकते हैं. चेयर और बाइक, दोनों हैं. 29,999 में ये बहुत सस्ती आई है.

एक और ने रिप्लाई किया,

थोड़े और पैसे लगाकर एक नेट बॉलर खरीद लूंगा.

क्या आप जानते हैं IPL में नेट बॉलर को कितने पैसे मिलते हैं? यहां पढ़ लीजिए. ख़ैर, आगे बढ़ते हैं. अगला ट्वीट देखिए,

भाई इतने में तो साल भर का राशन निकल जाएगा. जितने में एक चेयर खरीदेंगे. इसलिए, नॉट इंटरेस्टेड.

एक फैन एमएस धोनी की टीम को खींच लाया. उसने लिखा,

चेन्नई सुपर किंग्स से जीत जाओ, मैं ये सोफा ऑर्डर कर दूंगा अगले ही दिन.

एक और यूज़र लिखते हैं,

पहले मुझे स्क्वाड में लो, फिर खेलने का मौका दो, फिर मैं खरीद लूंगा.

दूसरे यूज़र ने जर्सी के दाम पर भी बात की. लिखा,

ये बेवकूफी बंद करो. यहां हम जर्सी नहीं खरीद सकते हैं. जर्सी का दाम कम कर दो.

एक और यूज़र ने तो प्लेयर्स का दाम गिना दिया. उन्होंने लिखा,

इन लोगों ने 15 + 18 + 16 = 49 करोड़ की रिकवरी शुरू कर दी है.

दरअसल मुंबई इंडियंस के कैमरीन ग्रीन 17.5 करोड़, ईशान किशन 15.25 करोड़ और रोहित शर्मा 16 करोड़ रुपये कमाते हैं. 

खैर, एक फैन ने कहा कि अगर रोहित शर्मा खुद डिलीवरी करने आए, तो भी ये कुर्सी खरीदने लायक नहीं है.

मुंबई इंडियंस की वेबसाइट पर लिखा हुआ है कि इस कुर्सी की मार्केटिंग साइब-आर्ट नाम की कंपनी कर रही है, जो वडोडरा, गुजरात में स्थित है. ये सिर्फ एक ही साइज में उपलब्ध है. खरीदना चाहें तो आपकी मर्जी. लेकिन खरीदकर तस्वीर ट्विटर पर डालना. कहीं आपकी भी ट्रोलिंग हो जाए.

वीडियो: ढंककर रखा था, इमाम ने क्या असलियत बताई?

Advertisement