The Lallantop

लोगों ने 2023 में क्या खाया, इसकी लिस्ट Zomato ने दी और वही हुआ, जिसका डर था

साल भर में आपने बहुत सी पार्टीज़ की होंगी. कुछ बाहर से भी खाया होगा. इस सब का गुणा-भाग करके फ़ूड डिलीवरी ऐप Zomato ने रिलीज़ किया है एक ईयर एंडर. उन्होंने बहुत सी ऐसी बातें बताई, जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
zomato ने बताया इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला खाना.

अक्खा इंडिया बिरयानी का दीवाना है. ये बात अब तक पूरी दुनिया क्या, एलियंस को भी पता चल गई है. नॉन-वेज वाले तो चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, अंडा बिरयानी जैसी तमाम डिशेस उड़ाते ही रहते हैं. वेज वालों ने भी वेज-बिरयानी नामक एक डिश की ईजाद कर रखी है. हालांकि नॉन-वेज ग्रुप इस बात पर अड़ा रहता है कि वेज बिरयानी जैसी कोई चीज़ नहीं होती. खैर, हमें इस राजनीति में नहीं पड़ने का है. हम तो भारतीयों के खान-पान की उस लिस्ट पर कंसन्ट्रेट करेंगे, जो ZOMATO ने जारी की है. और जिसमें बिरयानी ने टॉप किया है. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

साल खत्म हो रहा है, ये वही मौसम है, जब लोग साल भर क्या-क्या किया, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते नज़र आते है. यानी कि पूरे साल का बहीखाता. साल भर में बहुत सी पार्टीज़ आपने भी की होंगी. कुछ बाहर से भी खाया होगा. इन सब का गुणा-भाग करके फ़ूड डिलीवरी ऐप Zomato ने रिलीज़ किया है एक ईयर एंडर. उन्होंने बहुत सी ऐसी बातें बताई, जिन्हें जानकर आप भी हैरान होंगे.  
सबसे पहले तो यही बात कन्फर्म हुई कि पूरा इंडिया बिरयानी का दीवाना है. और मुंबई के हनीस 'Foodie of the year' है.

हनीस ने एक साल में जितने ऑर्डर किए हैं, उनकी संख्या जानकर आप उनसे एक बेहद मासूम सवाल करना चाहेंगे. भाई, कोई और काम नहीं है क्या? इन सज्जन ने साल भर में कुल 3,580 ऑर्डर प्लेस किए हैं. थोड़ा गणित लगाई जाए, औसतन एक दिन में 9 या उससे ज्यादा ऑर्डर. बाप रे! आम तौर पर इंसान दिन में तीन बार ही खाना खाता है. स्वीट, ड्रिंक्स मिला भी लें तो भी संख्या पांच से ऊपर नहीं जाएगी. तो ये महानुभव नौ ऑर्डर कैसे कर रहे थे रोज़? खैर, Zomato ने कहा है तो सही ही कहा होगा. 

Advertisement

एक और बेंगलुरु के एक शख्स हैं, जिन्होंने साल का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया. क्या लगता है कितना बड़ा? कोई अंदाज़ा? 46,273 रुपए का ऑर्डर! एक बार में. इतनी तो लोगों की एक महीने की सैलरी भी नहीं होती. खैर, ये मेरा निजी दुख बाहर आ गया, सॉरी. 


मुंबई में बैठे एक दूसरे शख्स इनसे भी ज्यादा महान थे. इन्होने 1 दिन में टोटल 121 ऑर्डर दिए!  मतलब 1 घंटे के 5 ऑर्डर.वो भी तब, जब इंसान लगातार बिना सोए ऑर्डर करे. हम तो एक ऑर्डर करने में 5 बार सोचते है. और इन्होने प्रति घंटे 5 की रफ़्तार से ऑर्डर कर डाले. इतने ऑर्डर्स में उन्होंने क्या मंगाया और उसका किया क्या, ये Zomato ने नहीं बताया है. खैर..  

ज़ोमैटो ने ये भी बताया कि बेंगलुरु में एक शख्स ने अपने दोस्त को 6.61 लाख रुपये के 1389 गिफ्ट ऑर्डर भेजे. ऐसे दोस्त कलयुग में भी बचे हुए हैं, ये जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई. 

Advertisement

अब बताते है साल भर में क्या-क्या ऑर्डर हुआ? 

जैसा कि 'डर' था, 2023 में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश रही बिरयानी. 


दरअसल Zomato ने 2022 में भी ये लिस्ट निकाली थी. और तब भी बिरयानी टॉप पर थी. 2023 में भी बिरयानी के 10 करोड़ से ज़्यादा ऑर्डर प्लेस किए गए. एक्यूरेट संख्या बताएं तो, 10,09,80,615. बकौल Zomato, ये इतने ऑर्डर हैं कि इनसे 8 कुतुब मीनार बनाए जा सकते हैं. अब इसमें Zomato ने बेज बिरयानी को काउंट किया या नहीं, इसका जवाब आना बाकी है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर है पिज़्ज़ा. इसके टोटल ऑर्डर थे, 7,45,30,036. यानी की अगर इन सारे पिज़्ज़ा को एक साथ रख दें, तो ईडन गार्डन जैसे 3 क्रिकेट स्टेडियम जितना एरिया कवर कर सकते हैं. पिज़्ज़ा पिछले साल भी बिरयानी के बाद दूसरे नंबर पर था.

इसके बाद 2023 में नूडल बाउल के 4,55,55,490 ऑर्डर थे - जो धरती की 22 बार परिक्रमा लगाने के लिए काफी है. सुनकर मुंह में पानी आ गया.

साथ ही Zomato ने बताया कि बेंगलुरु की शुरुआत नाश्ते से होती है. यानी कि ये अर्ली बर्ड्स है और दिल्ली वाले पार्टी एनिमल्स हैं, क्योंकि लेट नाईट ऑर्डर्स सबसे ज्यादा दिल्ली से थे.

अब ये बताइए, इस साल आपने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

ये भी पढ़ें - Zomato डिलीवरी बॉय ने कस्टमर से कहा, 'खाना ला रहा, कुछ और लाऊं... सीक्रेट गांजा'

Advertisement