The Lallantop

पति से बात करने लगी तो प्रेमी ने गला रेतकर कर दी हत्या, मिर्जापुर वेब सीरीज का 'कनेक्शन' आया सामने

Moradabad: आरोपी 25 दिसंबर से फरार चल रहा था. जब पुलिस को महिला का शव जंगल में मिला. पुलिस ने बताया कि मोहित नाम का शख्स, अंजलि नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है (फोटो: इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad, Uttar Pradesh) में एक शख्स ने मिर्जापुर (Mirzapur) वेब सीरीज से प्रभावित होकर अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी 25 दिसंबर से फरार चल रहा था. जब पुलिस को महिला का शव जंगल में मिला. पुलिस ने बताया कि मोहित नाम का शख्स, अंजलि नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मोहित सैनी और हत्या में उसकी मदद करने वाले उसके दोस्त ओमकार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
दो साल से ‘लिव-इन’ में थे

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मोहित बी.कॉम फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट और फुटबॉल खिलाड़ी है. पिछले दो सालों से वह अंजलि नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. पूछताछ में मोहित सैनी ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले अंजलि अपने पति सद्दाम के साथ उसके घर किराए पर रहने आई थी. उसने बताया कि अंजलि का पति दिल्ली में एक होटल में काम करता था और महीनों घर नहीं आता था. यहीं से वह और अंजलि करीब आए और रिलेशनशिप में आ गए. हालांकि, हाल ही में अंजलि अपने पति से बातचीत करने लगी थी.

मोहित को यह ठीक नहीं लग रहा था कि अंजलि अपने पति से बात करने लगी थी. इसके बाद मोहित ने अंजलि को जान से मारने का फैसला किया और तय किया कि उसे मारने के बाद वह अपने परिवार की सहमति से किसी दूसरी लड़की से शादी कर लेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर के 50 टुकड़े कर जंगल में फेंके, कुत्ते से पता चला हत्या हुई है

‘मिर्जापुर’ वेबसीरीज देखकर की हत्या

रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने शनिवार, 28 दिसंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

“एक फुटबॉल खिलाड़ी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, जिसके बारे में उसे पता चला कि उसकी शादी किसी और से हो चुकी है. उसने लाश को एक जंगल में फेंक दिया और अपने दोस्त के साथ भाग गया, जिसने अपराध में उसकी मदद की.”

Advertisement

इस मामले की जानकारी देते हुए SP (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपी मोहित ने पुलिस को बताया कि उसने फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर देखने के बाद अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या की. इसके लिए उसने बाजार से एक उस्तरा खरीदा और फिर साजिश को अंजाम दिया.

फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: जनाना रिपब्लिक: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप पर तीखी टिप्पणी, कहा- "शादी को कर रहे बर्बाद"

Advertisement