The Lallantop

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में नहाती छात्राओं के वीडियो वायरल! लेकिन पुलिस ये बोली

प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि आरोपी लड़की ने दूसरी लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाकर किसी लड़के को भेजे.

post-main-image
दाएं से बाएं: प्रोटेस्ट करते स्टूडेंट्स, SSP विवेक सोनी (साभार: ANI)

पंजाब के मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में फीमेल स्टूडेंट पर हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगा. इसे लेकर 17 सितंबर की शाम में ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के कैंपस में जमकर हंगामा भी हुआ. इसके बाद 18 सितंबर की सुबह आरोपी लड़की को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद प्रोटेस्ट खत्म हुआ. लेकिन मोहाली SSP विवेक सोनी (SSP Vivek Soni) के मुताबिक अभी तक जांच में आरोपी लड़की के पास से केवल एक ही वीडियो मिला, जो खुद उसी का था.

मोहाली SSP विवेक सोनी ने मामले को लेकर बताया, 

‘अभी तक की जांच में हमें पता चला है कि आरोपी लड़की ने सिर्फ एक ही वीडियो बनाया है, जो कि उसका खुद का ही है. उसने किसी और का कोई वीडियो नहीं बनाया है. मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.’

इससे पहले प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि आरोपी लड़की हॉस्टल में ही रहती है. उसने साथ में रहने वाली लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाकर शिमला में किसी लड़के को भेजे, जिसने ये वीडियो वायरल कर दिए. 

जब कैंपस में हंगामा होने लगा तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्टूडेंट्स को शांत कराने की कोशिश की गई. इसे लेकर SSP विवेक सोनी ने बताया, 

‘हमें शिकायत मिली थी कि यहां पर (यूनिवर्सिटी के हॉस्टल) एक छात्रा ने कुछ लड़कियों के नहाते हुए के वीडियो बनाए हैं. इसके बाद कैंपस में हंगामा भी हुआ. इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम इस मामले में जांच कर रहे हैं.’

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मामला सामने आने के बाद कैंपस में कुछ लड़कियों ने सुसाइड की कोशिश भी की. लेकिन SSP विवेक सोनी ने किसी भी तरह के सुसाइड के मामले में नकार दिया. उन्होंने बताया कि सुसाइड के प्रयास का कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है. ये सिर्फ सोशल मीडिया पर अफवाह है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर ने भी बताया कि किसी छात्रा ने सुसाइड का प्रयास नहीं किया है. प्रोटेस्ट के बीच केवल एक गर्ल स्टूडेंट बेहोश हो गई, जो अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है.

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी भी यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची. उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए कहा, 

‘यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच की जा रही है. मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.’

मामले को लेकर पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि 

'मैं यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों से अपील करता हूं कि शांत रहें, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. ये एक संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों-बेटियों से संबंधित है. हमें बहुत सतर्क रहना चाहिए. एक समाज के रूप में यह हमारी भी परीक्षा है.'

Arvind Kejriwal क्या बोले?

उधर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने स्टूडेंट्स से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,  

‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं. ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें.’

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आई. ट्विटर पर प्रोटेस्ट के कई वीडियो शेयर किए गए हैं. वहीं लोग मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

Video: दूसरी नंबर की पार्टी होने के बावजूद चंडीगढ़ में कैसे बन गईं बीजेपी की मेयर?