The Lallantop

डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, 'आई लव पाकिस्तान', फिर आसिम मुनीर के लिए बड़ी बात कह दी

Donald Trump ने एक बार फिर दोहराया कि India-Pakistan Ceasefire उन्होंने ही करवाया है. इस दौरान उन्होंने PM Narendra Modi समेत Pakistan और पाकिस्तान सेना प्रमुख Asim Munir की काफी तारीफ की.

Advertisement
post-main-image
वाइट हाउस में अमेरिकी फ्लैगपोल लगाने के दौरान राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप. (x.com/RapidResponse47)

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर पाकिस्तान गदगद हो जाएगा. ट्रंप ने एक तरह से सीधे पाकिस्तान के लिए प्यार का इजहार किया है. हालांकि, उन्होंने सिर्फ पाकिस्तान नहीं बल्कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की. ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफ में भी कसीदे पढ़े. इस बीच ट्रंप ने एक बार फिर दोहाराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने सीजफायर कराया है.

Advertisement

बुधवार, 18 जून को डॉनल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस के साउथ लॉन पर एक अमेरिकी झंडे का पोल लगवाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया और इस काम में लगे मजदूरों से बात की. ट्रंप ने बातचीत के दौरान कहा,

"मैंने जंग रोक दी. मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं. मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं. मैंने कल रात उनसे बात की. हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं. मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रोक दिया."

Advertisement

जब ट्रंप से पूछा गया कि वाइट हाउस में पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को लंच पर बुलाने का क्या कारण था, तो उन्होंने कहा,

"इस व्यक्ति (आसिम मुनीर) ने पाकिस्तान की तरफ से और प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तरफ से इसे रोकने में बहुत प्रभावशाली भूमिका निभाई. दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं; उन्हें इसे रोका. मैंने दो प्रमुख परमाणु देशों के बीच युद्ध को रोका..."

ट्रंप ने एक बार भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रोकने की सहमति का क्रेडिट लिया. लेकिन गौर करने वाली बात ये रही कि ट्रंप ने पाकिस्तान की तरफ से सेना के आसिम मुनीर का तो नाम लिया, लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कोई जिक्र नहीं किया.

Advertisement

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने यह साफ किया कि भारत कभी भी (पाकिस्तान के मामले में) किसी तीसरे पक्ष से मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कभी भी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया है और न ही भविष्य में ऐसा कभी होगा.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप की धमकी पर अयातुल्लाह का जवाब, नहीं रूकेंगे इजरायल पर हमले

Advertisement