लगभग 6 साल पहले एक विज्ञापन आया था. विज्ञापन में दिखाया गया था कि रास्ते में एक पेड़ गिर गया है. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है. बारिश हो रही है. लोग परेशान हैं. नेताजी भी मौके पर मौजूद हैं. सड़क पर गिरे पेड़ पर चढ़ कर जाना चाहते हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पाते. फिर गाड़ी घुमाते हैं और दूसरे रास्ते से चले जाते हैं. इस बीच एक स्कूल का बच्चा आता है और अकेले ही पेड़ को हटाने की कोशिश करने लगता है. उसके साथ और बच्चे जुड़ जाते हैं. फिर धीरे-धीरे लोग भी जुड़ जाते हैं और पेड़ को रास्ते से हटा देते हैं.

आप सोच रहे हैं कि हम आपको इस विज्ञापन की याद क्यों दिला रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति रास्ते में गिरे पेड़ को कुल्हाड़ी से काट रहा है और रास्ता क्लियर कर रहा है, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो.
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति एमएनएफ के ललरिनावमा हैं. मिजोरम के डिप्टी स्पीकर हैं. वह अपने विधानसभा क्षेत्र टिकम के दौरे पर थे. उन्होंने देखा कि एक पेड़ की वजह से रास्ता ब्लॉक हो गया है. किसी और को पेड़ हटाने के लिए कहने की बजाय उन्होंने खुद ही कुल्हाड़ी उठाई और उसे काटने में लग गए. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जल्द ही इस वीडियो ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जगह बना ली. ललरिनावमा इंजीनियर रहे हैं. वह दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वह अपनी सिंपल लाइफ के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल विधानसभा चुनावों के बाद से उन्हें अक्सर एक मोटरसाइकिल से घूमते हुए देखा गया है. उनके इस काम ने ऑनलाइन लोगों का दिल जीत लिया. सार्वजनिक जीवन में सादगी बहुत मायने रखती है. जब हम बराक ओबामा को अमेरिका का राष्ट्रपति रहते लाइन में लगकर बर्गर खरीदते देखते हैं तो तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाते. पीएम मोदी को हाथ में झाड़ू पकड़े देखते हैं तो तारीफ में वाह-वाह करते हैं. हाल ही में मोदी सरकार के मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ. एक मंत्री की उनकी सादगी की वजह से खूब चर्चा हुई. वह थे प्रताप सिंह सडंगी. अब मिजोरम के डिप्टी स्पीकर की तारीफ हो रही है.
सबसे गरीब सांसद जिसे मोदी ने मंत्री बना दिया